चंडीगढ़ , 7 मार्च – हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) वार्षिक परीक्षा फरवरी/मार्च-2023 हेतु राजकीय/अराजकीय स्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों तथा गुरूकुल/विद्यापीठ की आन्तरिक मूल्याकंन (INA Marks)/GLS/Co-Curricular Activity Grading तथा प्रायोगिक परीक्षा के अंक भरने की तिथि को 17 मार्च 2023 तक बढ़ा दिया है।

बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि पहले  प्रायोगिक परीक्षा के अंक जुर्माना सहित भरने की तिथि 23 फरवरी, 2023 निर्धारित की गई थी। इसी प्रकार अराजकीय अस्थाई मान्यता प्राप्त विद्यालयों की आन्तरिक मूल्याकंन (INA Marks)/GLS/Co-Curricular Activity Grading तथा प्रायोगिक परीक्षा ऑनलाइन भरने की तिथि 25 फरवरी, 2023 निर्धारित की गई थी।

उन्होंने बताया कि जिन विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन अंक नहीं भेजे गए है ऐेसे विद्यालयों को 500 रूपये प्रति परीक्षार्थी व अधिकतम 5000 रूपये जुर्माने के साथ ऑनलाइन अंक अपलोड करने का मौका दिया गया है, इसलिए सभी सम्बन्धित विद्यालय बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर दिये गये लिंक पर लॉगिन आई.डी./पासवर्ड से लॉगिन करते हुए 09 मार्च से 17 मार्च, 2023  तक ऑनलाइन अंक भरना सुनिश्चित करें।

उन्होंने आगे बताया कि इसके अतिरिक्त जिन विद्यालयों द्वारा आन्तरिक मूल्याकंन (INA Marks)/GLS/Co-Curricular Activity Grading तथा प्रायोगिक परीक्षा के अंक गलत अपलोड किए गए हैं, ऐसे विद्यालय  सही अंक जमा करवाने के लिए 500 रूपये प्रति परीक्षार्थी व अधिकतम 5000 रूपये जुर्माने व विद्यालय के मूल रिकार्ड सहित बोर्ड कार्यालय की सम्बन्धित परीक्षा शाखाओं में 09 मार्च से 17 मार्च, 2023 तक ऑफलाइन अंक जमा करवाना सुनिश्चित करें। इसके उपरान्त किसी भी प्रतिवेदन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा, जिसके लिए सम्बन्धित विद्यालय मुखिया स्वंय जिम्मेवार होगें।

error: Content is protected !!