आपसी सदभावना कायम रखने का संकल्प लेते हुए होली की शुभकामनाएं-मनोहर लाल चण्डीगढ, 7 मार्च- हरियाणा राजभवन में होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। राज्यपाल श्री बंडारू दतात्रेय ने प्रदेशवासियों को रंगो के त्यौहार होली की मुबारकबाद एवं बधाई देते हुए कहा कि इस त्यौहार को आपसी प्यार, प्रेम, सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाएं। राज्य स्तरीय समारोह में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दतात्रेय तथा लेडी गर्वनर श्रीमती बंडारू वसंथा, पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित, हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, पंजाब विधान सभा अध्यक्ष श्री कुलतार सिंह संधवा, अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया, हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री श्रीमती कमलेश ढांडा ने एक दूसरे को रंग, गुलाल लगाकर फूलों की बरसात के साथ होली मिलन समारोह मनाया और बधाई दी। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को होली के त्यौहार की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि होलिका दहन के रूप में बुराइयों को जलाते हैं और इसी का आपस में रंग गुलाल लगाकर खुशी का इजहार करते हैं। उन्होंने नागरिकों को हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना के साथ भाईचारा, सौहार्द और सद्भावना कायम रखने का संकल्प लेते हुए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में सूचना, लोक सम्पर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग के कलाकारों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर भावविभोर किया। इस अवसर पर चेयरपर्सन जल प्रबंधन प्राधिकरण श्रीमती केशनी आनन्द अरोड़ा, अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन श्री रविन्द्र बलियान, हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, एसीएस श्री टीवीएसएन प्रसाद, श्री राजाशेखर वुंडरू, श्री आनन्द मोहन शरण, डा. अशोक खेमका, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, पुलिस महानिदेशक हरियाणा श्री पी के अग्रवाल, बाल कल्याण परिषद की उपाध्यक्ष श्रीमती रंजिता मेहता, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहाकार श्री बी बी भारती, राज्यपाल के सचिव श्री अतुल द्विवेदी सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने होलिका का त्यौंहार एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर मनाया। Post navigation ‘‘बढते जाना है, इंडिया हंसते जाना हैं’’ गीत लोगों को हमेशा ही प्रेरित करेगा – गृह मंत्री अनिल विज शिक्षा बोर्ड ने आंतरिक मूल्याकंन के अंक भेजने व अंको में शुद्धि करवाने हेतु विद्यालयों को दिया एक मौका