होली सामाजिक सौहार्द का प्रतीक, त्योहार को सादगी एवं शांतिपूर्वक मनाएं: आईजी होली पर आमजन की सुरक्षा के मध्येनजर पुलिस रखेगी अतिरिक्त सतर्कता रोहतक: 7 मार्च 2023 – पुलिस महानिरीक्षक रोहतक रेंज, रोहतक श्री राकेश कुमार आर्य ने होली पर्व के शुभ अवसर पर प्रदेश के नागरिकों, हरियाणा पुलिस के सभी अधिकारियों, जवानों व उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं दी हैं। होली की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी एक संदेश में आईजी श्री राकेश कुमार आर्य ने कहा कि होली का त्योहार लोगों के जीवन में ओर अधिक रंग भरकर सभी को समाज में सौहार्दपूर्वक जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने नागरिकों से होली के पर्व को इसकी सच्ची भावना व सादगी से मनाने का आह्वान करते हुए कहा कि इससे आपसी भाईचारे व सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष नागरिक एक बार फिर से शांतिपूर्वक, भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द की भावना के साथ रंगों के पर्व को हर्षाेल्लास के साथ मनाएंगे, जो वर्षों से राज्य की पहचान रही है। आईजी श्री राकेश कुमार आर्य ने फील्ड में तैनात पुलिस अधिकारियों को विशेष निर्देश देते हुए कहा कि वे होली के पावन अवसर पर सभी अपने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतें तथा प्रत्येक परिस्थिति पर कड़ी निगाह रखें। उन्होंने कहा कि रोहतक रेंज पुलिस ने होली के उत्सव को ध्यान में रखते हुए किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पहले से ही कमर कस ली है। शराब पीकर हुड़दंग करने वालों तथा शराब पीकर या नशा करके गाडी चलाने वालों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष नाके स्थापित किए जाएंगे। सार्वजनिक स्थानों पर गश्त के लिए पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी ताकि छेड़खानी या अन्य अप्रिय घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। इसके अतिरिक्त, असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। किसी भी गैरकानूनी गतिविधि में लिप्त पाए जाने वालों से नियम अनुसार सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने प्रदेशवासियों से रंगों का पर्व मनाते समय दूसरों की भावनाओं का सम्मान करने और उनकी संवेदनशीलता को ठेस न पहुंचाने की अपील करते हुए किसी भी व्यक्ति के साथ कोई भी जबरदस्ती ना करने का आह्वान किया है। Post navigation आईजी श्री राकेश कुमार आर्य ने संभाला रोहतक रेन्ज का कार्यभार रोहतक रेंज पुलिस का अपराधियों पर स्टीक निशाना, दो माह में 04 मोस्टवांटेड सहित 231 आरोपी गिरफ्तार