हिसार,7 मार्च। प्रदेश सरकार ने समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेको योजनाओं को क्रियान्वित करने का कार्य किया है।विभिन्न वर्गों के हितों को साधने के लिए आए दिन नई योजनाओं को बनाया जा रहा है। छोटे व्यापारियों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति योजना को अगले महीने की एक अप्रैल से लागू करने का फैसला लिया है , जो छोटे दुकानदारों के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नही है । यह बात आज भाजपा नेता सुरेश गोयल धूप वाला ने प्रेस को जारी अपने बयान में कही । उन्होंने कहा कि यह बीमा योजना व्यापारियों के लिए सुरक्षा कवच के रूप में साबित होगी। किसी भी आपदा आग बाढ़ आदि की स्थिति में यह योजना राहत देने का काम करेगी, जिससे उनकी नुकसान की भरपाई हो सके । सरकार ने योजना के तहत पीड़ित परिवारों के लिए सस्ते दरों पर प्लाट व बैंकों से ऋण दिलवाने की भी व्यवस्था की है। सरकार पक्के बूथों का निर्माण भी करेगी जिससे व्यापारी आपदा के समय अपना माल वहां रख सके। अब व्यापारी सशक्त औऱ आत्मनिर्भर होकर अपना कारोबार कर सकेंगे। जीएसटी में पंजीकृत सभी व्यापारी इसका भरपूर लाभ उठा सकेंगे। Post navigation जाॅनी चोर और डाॅ सतीश कश्यप ग्रामीणों ने धरना स्थल पर फूलों की होली खेली, धरने पर पहुंचने वालों लोगों को किए फूल भेंट