डा. आशीष अनेजा जनकल्याण की भावना से करते है जरूरतमंद रोगियों का रोगों से निवारण वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र, 6 मार्च : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र के हेल्थ सेंटर के एडमिनिस्ट्रेटर, गैपियो सदस्य, आरएसएसडीआई मेंबर एवं मेडिकल ऑफिसर, डॉ. आशीष अनेजा को विभिन्न स्वास्थ्य निशुल्क कैंप लगाने तथा सामाजिक कार्यों में अहम योगदान के लिए कृष्ण सोशल वेलफेयर ट्रस्ट न्यू दिल्ली द्वारा प्राइड ऑफ़ नेशन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि डॉ. अनेजा ने शहर व आसपास के गांव में समय-समय पर निःशुल्क अनेकों मेडिकल कैम्प का आयोजन करने, कई संस्थाओं को फ्री मेडिकल सेवाएं, रेड क्रॉस सोसायटी और पैनोरमा साइंस सेंटर में संचारी और गैर संचारी रोग पर व्याख्यान, कैंसर दिवस, विश्व गठिया दिवस, वर्ल्ड हार्ट डे व बदलते हुए मौसम को देखते हुए समय-समय पर लोगों को जागरूक करने एवं कैंप के दौरान मरीजों को मुफ्त में दवाइयों का वितरण करने तथा इसके अलावा कोविड जैसे मुश्किल समय में भी मरीजों व निरन्तर जरूरतमंदों की सहायता करके मानवता के कल्याण कार्यों में विशिष्ट योगदान दिया है जिसके लिए पहले भी डॉक्टर अनेजा को राष्ट्रीय सेवा सम्मान अवार्ड, हिंद आईकॉनिक अवार्ड, आईकॉनिक पर्सनैलिटी ऑफ इंडिया अवार्ड जैसे अवार्ड से सम्मानित कि जा चुका है। इस अवसर पर डॉ. आशीष अनेजा ने कार्यक्रम संयोजक राजेश चौहान, के. नीलिमा डीन भारती विद्यापीठ इंस्टीट्यूट, श्री भीकाराम एडीएम वेस्ट, एसएचओ मुकेश कुमार, इंस्पेक्टर संदीप पंवार साइबर क्राइम सोसायटी तथा वहां उपस्थित सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। Post navigation तनाव मुक्त जीवन के लिए भाईचारा जरूरी, भगवान के सच्चे भक्तों का त्यौहार है होली : कौशिक प्रणम्य को प्रणाम पुस्तक से मिलेगी आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा : प्रो. सोमनाथ सचदेवा