हरियाणा की बेटी ने किया कमाल, बनी बैडमिंटन राष्ट्रीय विजेता

हरियाणा के इतिहास में पहली बार सीनियर वर्ग में वुमैन सिंगल में नेशनल चैम्पियनशिप विजेता बनी अनुपमा उपाध्याय

हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन ने की अनुपमा को 5 लाख रुपये के नगद पुरस्कार देने की घोषणा

चंडीगढ़, 2 मार्च – खेलों का हब माने जाने वाले हरियाणा की एक ओर बेटी ने खेलों में प्रदेश का नाम बुलंद किया है। राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 में अनुपमा उपाध्याय बैडमिंटन राष्ट्रीय विजेता बनी है। हरियाणा के इतिहास में पहली बार सीनियर वर्ग में वुमैन सिंगल में राज्य की बेटी नेशनल चैम्पियनशिप विजेता बनी है।

अनुपमा उपाध्याय ने हाल ही में पुणे में आयोजित सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में आकर्षी कश्यप को हराकर पहली बार महिला एकल का खिताब जीता है।

उनकी इस उपलब्धि पर हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रेजिडेंट देवेंद्र सिंह ने विजेता बेटी को पांच लाख रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी अनुपमा उपाध्याय का प्रदर्शन शानदार रहा है। जूनियर वर्ग में अपने प्रदर्शन के दम पर अनुपमा ने प्रथम रैंक हासिल किया। वर्तमान में इस वर्ग में ऑल वर्ल्ड उनकी तीसरी रैंकिंग है।

देवेंद्र सिंह ने बताया कि विश्व जूनियर नंबर तीन अनुपमा ने रोमांचक खिताबी मुकाबले में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आकर्षी को 20-22, 21-17, 24-22 से मात दी। आकर्षी ने मैच की मज़बूत शुरुआत करते हुए पहला गेम जीत लिया, जिसके बाद अनुपमा ने दूसरे गेम में हल्के हाथ से खेलते हुए ब्रेक तक 11-6 की बढ़त ले ली। अनुपमा ने ब्रेक के बाद भी ड्रॉप-शॉट खेलने जारी रखे और गेम 21-17 से जीतकर मैच को निर्णायक गेम में पहुंचा दिया। तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच टक्कर देखने को मिली और अनुपमा ने राष्ट्रीय महिला एकल चैंपियन का ताज अपने नाम किया।

बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के उपाध्यक्ष व हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन महासचिव अजय सिंघानिया ने भी अपनी शुभकामनाएं दी व अनुपमा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

You May Have Missed

error: Content is protected !!