
रणदीप सुरजेवाला ने सरपंचों का लिया पक्ष, कहा इंसाफ़ माँगने वाले हर कर्मचारी व सरपंच को खट्टर दुष्यंत द्वारा पिटवाया जा रहा
चंडीगढ़, 01 मार्च 2023 – भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा की भाजपा जजपा सरकार पर तानाशाही होने का आरोप लगाया। सुरजेवाला ने कहा कि खट्टर-दुष्यंत चौटाला की जोड़ी अब “प्रजातंत्र” से नहीं, केवल “लठतंत्र” के सहारे जबरन सरकार चला रही है। उन्होंने कहा कि “रोज़ मारो – रोज़ पीटो” की नीति के चलते इंसाफ़ माँगने वाले हर समूह व व्यक्ति को पुलिस द्वारा निर्दयता पूर्ण पिटवाया जाता है – चाहे वो कर्मचारी हों या फिर चुने हुए सरपंच।
उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा सरकार के जुल्मों सितम ने अंग्रेज सरकार की याद दिलवा दी जो पुलिस तंत्र से देश के लोगों को कुचलते थे। क्या सरपंचों को जानवरों की तरह पीटना क्या बहादुरी है? खट्टर-दुष्यंत चौटाला ये जान लें कि अहंकार “रावण” का भी टूटा था और अहंकार इस “हिटलरशाही जोड़ी” का भी टूटेगा।