बोधराज सीकरी की अगुवाई में श्री पीर बाबा शिव मंदिर सेक्टर 12 ए (गुरुग्राम), शिव मंदिर कृष्णा कॉलोनी गुरूग्राम ,श्री गीता भवन मंदिर (न्यू कॉलोनी) गुड़गांव, एवं पूज्नीया पूनम माता जी द्वारा संचालित श्री वैष्णो देवी दरबार, गढ़ी हरसरू(इन चारों स्थानों) में हनुमान चालीसा का हुआ 15000 बार पाठ l

गुरुग्राम। पिछले सप्ताह जाने माने समाज सेवी एवं उद्योगपति बोधराज सीकरी ने आह्वान किया था कि आज की युवा पीढ़ी जो संस्कार विहीन हो रही है, उनमें संस्कार पुनः स्थापित करने के लिए एक आध्यात्मिक मुहिम चलाई जाए। उसके तहत बोध राज सीकरी ने हनुमान चालीसा पठन का लोगों से आह्वान किया। जिसके परिणामस्वरूप पिछले मंगलवार को चार मंदिरों में दस हजार हनुमान चालीसा के पाठ संगीतमय तरीके से किये गए थे और उसी मुहिम को आगे बढाते हुए बोध राज सीकरी ने संकल्प लिया कि जब तक ईश्वर की इच्छा है इस मुहिम को आगे बढ़ाया जाएगा। इसको पूरा करने के लिए कल मंगलवार 28 फरवरी 2023, बोध राज सीकरी ने चार मंदिरों में हनुमान चालीसा के पाठ का भव्य आयोजन किया। सर्व प्रथम श्री पीर बाबा मंदिर सेक्टर 12-ए गुरूग्राम में जहां लगभग 100 के करीब महिला, पुरुष, साधकों और श्रद्धालुओं ने हनुमान चालीसा का पाठ पंडित हरीकेश के संचालन में किया। जिसका समन्वय श्रीमती मंजु शर्मा ने किया।

उसके उपरांत श्री शिव मंदिर कृष्णा कॉलोनी में इस धार्मिक कार्यक्रम का दायित्व धर्मेंद्र बजाज और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती ज्योत्स्ना बजाज ने बोध राज सीकरी के दिशा निर्देश में भव्य रूप से आयोजन किया। जिसमें लगभग 325 लोगों ने 21-21 बार पाठ किया। तदोपरांत श्री सुरेंद्र खुल्लर प्रधान श्री गीता भवन, न्यू कालोनी एवं श्री केंद्रीय सनातन धर्म सभा ने श्री गीता भवन मंदिर न्यू कॉलोनी में समन्यवय कर्ता की भूमिका निभाई ।जिसमें पहले सेशन में 75 महिलाओं ने और दूसरे सेशन में शाम 7 बजे 125 पुरुषों के वर्ग ने इस आयोजन को किया।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के महानगर संघ चालक श्री जगदीश ग्रोवर, स्टारेक्स्ट विश्वविद्यालय के उप- कुलपति डॉक्टर अशोक दिवाकर, राम लाल ग्रोवर बाल कृष्ण खत्री सुभाष ग्रोवर
उपस्थित रहे।

यद्यपि पिछले सप्ताह पूज्यानीय पूनम माता जी द्वारा संचालित श्री वैष्णो दरबार देवी गढ़ी हरसरू में आयोजन हुआ था लेकिन वहां माता जी की सुपुत्री डा0अलका शर्मा ने इस कार्य को प्रेरित होकर पुनः करने का संकल्प लिया और आज जिसके परिणाम स्वरूप 75 साधक मंदिर में एकत्रित हुए और 21-21 बार उन्होंने हनुमान चालीसा का पाठ किया। इन चारों मंदिरों के आयोजन की जिम्मेदारी गजेंद्र गोसाई, जो बोधराज सीकरी के बाल्यकाल के परम मित्र हैं, ने समन्वय कर सबके साथ सहयोग किया। चारों मंदिरों में साधकों और श्रद्धालुओं की संख्या 700 और 15000 हजार बार हनुमान चालीसा का पाठ कर कीर्तिमान स्थापित किया।

बोधराज सीकरी के कथनानुसार ये शुभ कार्य हनुमान जी की कृपा से राम जी के आशीर्वाद से आगे चलने की मन में प्रेरणा आ रही है। ताकि जो हमारी युवा पीढ़ी है वो देखे कि हमारे माता-पिता, हमारे बुजुर्ग सब मंदिर जाने लगे हैं जो पहले नियमित रूप से जाते थे पर समय के परिवर्तन के अनुसार पुनः लोगों ने जाना बंद कर दिया था। अब जब सब मंदिरों में जाने लगेंगे। वहां आध्यात्मिक चर्चा होगी उससे बच्चों को प्रेरणा मिलेगी कि हम भी अपने धर्म के प्रति श्रद्धा भाव रखते हुए मंदिरों में जाएं। इससे आने वाली पीढ़ी के अंदर संस्कार स्थापित हो सकेंगे।

इस सारे आयोजन में सुरेंद्र खुल्लर प्रधान केंद्रीय सनातन धर्म सभा, वहां के सचिव रामलाल ग्रोवर, जी एन गोसाई, किशोरी लाल डुडेजा, धर्मेंद्र बजाज, ज्योत्स्ना बजाज, रमेश कामरा, ओ पी कालरा, कमल अरोड़ा और जितेंद्र कुमार , द्वारका नाथ का विशेष सहयोग रहा। शिव मंदिर कृष्णा कॉलोनी में इन्दु बाला ने व्यास गद्दी से गायकी के माध्यम से पाठ किया और श्रीमती शशि बजाज श्रीमती तृप्ता पिपलानी श्रीमती ज्योति वर्मा श्रीमती रचना बजाज श्रीमती ओ पी कालरा का भी पुरज़ोर सहयोग मिला। सभी जगह हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत जलपान और प्रसाद की व्यवस्था की गई।

यद्यपि सभी मंदिर अलग-अलग दिशाओं में हैं उसके बावजूद भी बोध राज सीकरी ने सभी मंदिरों में खुद उपस्थित होकर हनुमान चालीसा के पाठ को पढ़ने का तरीका, उसको क्यों पढ़ा जाए और उसके पढ़ने के लाभ और अध्यात्म के ऊपर अपने विचार व्यक्त किए।श्री गीता भवन में डॉक्टर अशोक दिवाकर का आध्यात्मिक प्रवचन रहा।

error: Content is protected !!