मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य करेंगे मेहमानों का स्वागत विदेशी मेहमानों को दिखाई जाएगी हरियाणवी संस्कृति की भव्य तस्वीर, योग से होगी दिन की शुरुआत गुरुग्राम, 28 फरवरी। जी-20 शिखर सम्मेलन के तहत गुरुग्राम में होने वाली एंटी करप्शन वॢकंग ग्रुप की बैठक की पहले दिन की चर्चा के उपरांत हरियाणा सरकार की ओर से विदेशी मेहमानों के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया जाएगा। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के साथ राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्य भारत की अतिथि देवो भव: परंपरा के अनुरूप मेहमानों का स्वागत करेंगे। रात्रिभोज के दौरान हरियाणा की संस्कृति का भव्य प्रदर्शन किया जाएगा और मेहमानों को मोटे से अनाज से तैयार होने वाले व्यंजन भी परोसे जाएंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को जी-20 अध्यक्षता मिली है। इस आयोजन की थीम वसुधैव कुटुंबकम, एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के अनुरूप बैठक व रात्रि भोज के आयोजन स्थल को सजाया गया है। इसके अलावा बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधि प्रतिदिन आयोजित योग सत्र से अपने दिन की शुरुआत करेंगे। हरियाणा योग आयोग द्वारा नियुक्त कुशल प्रशिक्षक योग प्रोटोकॉल के अनुरूप विदेशी मेहमानों को योगाभ्यास कराएंगे। Post navigation गुरुग्राम में जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक में पहुंचने वाले डेलिगेट्स का हुआ भव्य स्वागत रेवाड़ी के दो धुरंधरों के बीच सिंहासन की कसमकस