सरकार किलोमीटर स्कीम की बसों की बजाय सरकारी बस खरीदें: पूनिया
विभाग के विस्तार व HREC के लिए 1000 करोड़ रुपए बजट का प्रावधान करें
किलोमीटर स्कीम बसों के विरोध व मांगों को लेकर 12 मार्च को परिवहन मंत्री आवास का घेराव करेंगे रोड़वेज कर्मी

चंडीगढ़,24 फरवरी – हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन सम्बन्धित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश महासचिव सरबत सिंह पूनिया ने बजट पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा सरकार विभाग में सरकारी बसें बढ़ाने की बजाय किलोमीटर स्कीम बसों को शामिल कर निजीकरण को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा सरकार ने कागजों में तो 5300 बसों का बेड़ा कर दिया, जबकि कागजों में बसों का फ्लीट 4500 का पहले से ही है। उन्होंने कहा जमीनी सच्चाई तो ये है, विभाग में 4500 बसें कभी नहीं हुई, वर्तमान में विभाग में 4250 से घटकर केवल 2300 बसें ही रह गई। उन्होंने कहा किलोमीटर स्कीम व प्राइवेट बसें ना ही जनता हित में है व ना ही विभाग हित में है। किलोमीटर स्कीम बसों के पिछले कड़वे अनुभव है, किलोमीटर स्कीम बसों में यात्री सुरक्षित नहीं है। पिछले समय में सैंकड़ों किलोमीटर स्कीम बसें दुर्घटनाग्रस्त हो चुकी है।श्री पूनिया ने कहा अगर सरकार की नीयत व नीति जनता हित में है तो विभाग में दस हजार सरकारी बसें शामिल की जाएं ताकि जनता को बेहतर व सुरक्षित परिवहन सेवा मिलने के साथ 60 हजार बेरोजगारों को स्थाई रोजगार मिल सके।

प्रदेश महासचिव सरबत सिंह पूनिया ने कहा विभाग के विस्तार व HREC गुरुग्राम के लिए सरकार विषेश बजट का प्रावधान करें। हरियाणा रोडवेज इंजीनियरिंग कार्पोरेशन गुरुग्राम कर्मचारियों के लिए वेतन भत्ते व भर्ती के लिए विशेष बजट का प्रावधान करें ताकि ज्यादा सरकारी बसें तैयार की जा सके। उन्होंने कहा सरकार ने विभाग के कर्मचारियों के वेतनमान, जोखिम भत्ता व अन्य भत्तों के लिए भी बजट में कोई प्रावधान किया है। उन्होंने बताया किलोमीटर स्कीम बसों के विरोध में व कर्मचारियों की लम्बित मांगों को लेकर हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के आह्वान पर प्रदेश के हजारों कर्मचारी 12 मार्च को फरीदाबाद में परिवहन मंत्री आवास का घेराव करेंगे।

error: Content is protected !!