अमित शाह हरियाणा आये तो जनसभा करने की बजाय भाजपा के मुठ्ठीभर बूथ पालकों में भाषण देकर चलते बने : विद्रोही

राहुल गांधी नेतृत्व की भारत जोडो यात्रा को मिले भारी जनसमर्थन से भाजपा अभी तक बेहोशी व हताशा के दौर से गुजर रही है : विद्रोही
अमित शाह हरियाणा में आयेे और अपने मुंह मिया मिठ्ठू बनकर चले गए। मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने गृहमंत्री के प्रशस्ति गीत गाये और अमित शाह ने बदले में मनोहरलाल खट्टर चालीसा पढ़ दी, लेकिन जमीन से जुडे आमजनों के सवालों से दोनो बचते रहे : विद्रोही

15 फरवरी 2023 – स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने दावा किया कि राहुल गांधी नेतृत्व की भारत जोडो यात्रा को मिले भारी जनसमर्थन से भाजपा अभी तक बेहोशी व हताशा के दौर से गुजर रही है तभी तो जनता का समर्थन न मिलने से भाजपा नेता अमित शाह ने गोहाना रैली में आने की बजाय एक मिनट के फोन भाषण से अपनी लाज बचाई थी। अब दूसरी बार कल मंगलवार को अमित शाह हरियाणा में आये तो जनसभा करने की हिम्मत करने की बजाय भाजपा के मुठ्ठीभर कथित बूथ पालकों में भाषण देकर चलते बने।

विद्रोही ने कहा कि राहुल गांधी की पानीपत सभा मेें विपरित मौसम के बाजवूद भी जुटी भारी भीड़ के बाद भाजपा के केन्द्रीय नेता हरियाणा में बडी सभा करने से डरे हुए है क्योंकि उन्हे मालूम है कि सत्ता मेें होते हुए भी पानीपत की कांग्रेस रैली के मुकाबले में वे भीड़ जुटाने की स्थिति में नही है। एक तरफ भाजपाई-संघी मीडिया में बयान बहादुर बनकर दावा ठोकते है कि राहुल गांधी की भारत जोडो यात्रा हरियाणा में कब आई और कब गई, कोई नही जानता। वहीं हकीकत में राहुल गांधी को हरियाणा में मिले अपार जनसमर्थन के खौफ में भाजपाई इतने डरे हुए है कि अमित शाह की सार्वजनिक सभा भी नही करवा पा रहे है। 

विद्रोही ने कहा कि अमित शाह हरियाणा में आयेे और अपने मुंह मिया मिठ्ठू बनकर चले गए। मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने गृहमंत्री के प्रशस्ति गीत गाये और अमित शाह ने बदले में मनोहरलाल खट्टर चालीसा पढ़ दी, लेकिन जमीन से जुडे आमजनों के सवालों से दोनो बचते रहे। अमित शाह ने मनोहरलाल खट्टर के सुशासन व हरियाणा पुलिस की कर्मठता के गीत तो गाये लेकिन यह नही बता सके कि जब हरियाणा में इतना ही सुशासन है और हरियाणा पुलिस बहुत कर्मठ है तो फिर मोदी सरकार की स्वयं की सामाजिक प्रगति सूचना रिपोर्ट में 30 राज्यों में हरियाणा का नम्बर 27वें पायदान पर क्यों है? हरियाणा देश में सबसे असुरक्षित राज्यों में क्यो है? हरियाणा के किसान यदि भाजपा राज में इतने ही खुश है तो किसानों में भाजपाई-संघीयों के प्रति इतना रोष क्यों है? प्रदेश का कोई भी वर्ग भाजपा-खट्टर राज में खुश क्यों नही है?

विद्रोही ने कहा कि मोदीजी सहित भाजपा का कोई भी नेता हरियाणा में आकर जो चाहे जुमले उछाले, अब हरियाणवी उनके झांसों में नही आने वाला। अब हरियाणवी भाजपा का हरियाणा से बिस्तर गोल करके कांग्रेस को फिर से सत्ता में लाने का मन बना चुका है। 

Previous post

राज्य सरकार के कॉन्ट्रैक्चूअल कर्मचारियों को भी एलटीसी के एवज में एक महीने का वेतन मिलेगा : मुख्य सचिव

Next post

बोधराज सीकरी ने मदनपुरी स्थित भगवती विद्या मंदिर के विद्यार्थियों को बताया अतिथि देवो भव, मातृ देवो भव, पितृ देवो भव और आचार्य देवो भव का आध्यात्मिक अर्थ

You May Have Missed

error: Content is protected !!