चंडीगढ़, 14 फरवरी- हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने कहा है कि अब प्रदेश में राज्य सरकार के कॉन्ट्रैक्चूअल कर्मचारियों को भी अपने गृह स्थान और भारत में किसी भी स्थान पर जाने के लिए एलटीसी के एवज में एक महीने का वेतन मिलेगा।        

 श्री कौशल ने कहा कि कॉन्टैक्चूअल कर्मचारी एलटीसी के एवज में एक महीने के वेतन लेने के हकदार होंगे, जिनका एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है और उनका अनुबंध साल दर साल के आधार पर चार वर्ष से अधिक की अवधि के लिए बढ़ा दिया गया है। चार वर्ष के ब्लॉक की गणना राज्य सरकार की संस्थाओं, बोर्डों, निगमों, प्राधिकरणों एवं सहकारी संस्थाओं के अधीन उनके पद ग्रहण करने की वास्तविक तिथि से की जाएगी। एक माह के वेतन के बराबर राशि स्वीकृत करने के लिए विभागाध्यक्ष सक्षम होंगे।

error: Content is protected !!