गुरुग्राम। कल भारत सारथी ने लिखा था की विधायक सुधीर सिंगला ने पूर्व मंत्री धर्मवीर गाबा जी को श्रद्धा सुमन अर्पित नहीं किए लेकिन वह बात गलत निकली. इसके पीछे कारण यह रहा की धर्मवीर गाबा जी का स्वर्गवास शनिवार को हुआ था और विधायक गुरुग्राम में ही निवास करते हैं शनिवार और रविवार वह धर्मवीर गाबा जी को श्रद्धांजलि देने नहीं गए थे,जबकि रविवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी आकर श्रद्धांजलि देकर चले गए थे और फिर कल सोमवार को भी जैसा की ज्ञात हुआ कि वह दोपहर 2:00 सीएसआर के चेयरमैन बोधराज सीकरी जी के साथ उनको श्रद्धांजलि देने गए थे,

अब इस गलती के पीछे यह कारण कारण है की विधायक की सोशल मीडिया की टीम उनकी हर गतिविधि की सूचना ग्रुप में डालती रहती है यहां तक की किसी गली की सफाई भी कराई हो वह भी सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से दे दी जाती है, ऐसी भी कोई सूचना ना तो सोशल मीडिया से आई और नाही विधायक जी ने प्रेस नोट भेजा, फोन विधायक जी उठाते नहीं है ऐसे में आपको ही फैसला करना है कि इसमें भारत सारथी की कितनी गलती है ?

भारत सारथी में समाचार प्रकाशित होने के पश्चात विधायक जी की सोशल मीडिया टीम ने ग्रुपों में यह सूचना दी की विधायक जी धरम वीर गाबा जी को श्रद्धांजलि देने गए थे. अब यह सवाल तो बनता ही है की इतने समय तक विधायक जी ने गाबा साहब को श्रद्धांजलि क्यों नहीं दी, और जब दी तब भी उन्होंने प्रेस विज्ञप्ति क्यों नहीं भेजी और ग्रुप में उनकी सोशल मीडिया टीम ने क्यों नहीं डाला शायद इसके पीछे कोई पंजाबी राजनीति का खेल रहा हो ?