बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर पुलिस बैरिकेड तोड़कर किया घेराव गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से पहले करनाल में 13 फरवरी को निकालेंगे विरोध मार्च भाजपा से मंत्री संदीप सिंह को बर्खास्त करने की मांग पहली बार टूटे भाजपा प्रदेश कार्यालय के बाहर के बेरिकेट वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने किया प्रदर्शन का नेतृत्व रोहतक। 11 फरवरी – हरियाणा सरकार के मंत्री संदीप सिंह की बर्खास्तगी की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी ने शनिवार को रोहतक स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव किया। पहली बार किसी राजनीतिक दल ने भाजपा प्रदेश कार्यालय के सामने लगे बेरिकेट को तोड़ दिया, और जमकर हरियाणा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा कर रहे थे। भगवान महाबीर पार्क से इक्कठे हो कर सैंकड़ों की संख्या में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता मंत्री संदीप सिंह की बर्खास्त करने और बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदेश कार्यालय के बाहर पहुंचे। बैरिकेड तोड़, प्रदेश कार्यालय के सामने खड़े होकर वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने दी चेतावनी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पुलिस के बैरिकेड तोड़ कर बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर जम गए और सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की। उन्होंने हरियाणा की बेटी से छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री संदीप सिंह को हटाने के लिए नारेबाजी की। वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि ये बीजेपी सरकार को आखिरी चेतावनी है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जनता के सर पर मंत्री संदीप सिंह की क्यों बोझ की तरह लाद रखा है? वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ उन्हें अपनी मीटिंग में भी नहीं घुसने दे रहे। वहीं महिला कोच से छेड़छाड़ के आरोपी मंत्री पद पर विराजमान है। ये प्रदेश की जनता के साथ धोखा है। भाजपा सरकार मंत्री संदीप सिंह के मामले में सरकार दोहरी नीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी आज कड़े शब्दों में चेतावनी दे रही है कि जल्द से जल्द प्रदेश सरकार मंत्री संदीप सिंह की पद से बर्खास्त करे। करनाल में 13 फरवरी को फिर जोरदार प्रदर्शन कर प्रदेश सरकार और गृह मंत्री अमित शाह को चेताने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिनकी सरकार में हरियाणा की बहन और बेटी के साथ छेड़छाड़ करने वाले मंत्री हों, प्रदेश की जनता उनकी सरकार के गृह मंत्री का स्वागत नहीं करेगी। फिर भी अगर खट्टर सरकार की आंख नहीं खुली तो चंडीगढ़ में 15 फरवरी की महा प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर प्रवीण प्रभाकर गौड़, विजेंद्र हुड्डा, विकास नेहरा, नरेश बागड़ी, नवीन जून, कुलदीप मोखरा, दीपक धनखड़, अनु कादयान, एडवोकेट महेश शर्मा, अरुण हुड्डा, मोक्ष पसरिजा, अजय अहलावत, जसवंत अंबेडकर, काला मुंडिया, देवेंद्र गौतम, डॉक्टर अनिल रंगा, बादल और साहिल मुख्य रूप से मौजूद रहे। Post navigation गऊ माता के लिए फिर गाड़ देंगे खुट्टा – नवीन जयहिन्द जयहिन्द सेना 300 इंक़लाबी कमांडर व लीडर भर्ती करेगी – नवीन जयहिन्द