वित्त मंत्री के घर के बाहर खुट्टा गाड़ने के मामले में हुए कोर्ट में पेश
6 साल पहले वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर के बाहर खुट्टा गाड़ कर बांधी थी गाय

रौनक शर्मा

रोहतक – तकरीबन 6 साल पहले नवीन जयहिन्द ने हमारी गाय माता की दुर्दशा को देखते हुए प्रदेश में खुट्टा गाड़ अभियान चलाया था जिसके दौरान नवीन जयहिन्द ने उस समय वित्त मंत्री रहे कैप्टन अभिमन्यु के घर के बाहर खुट्टा गाड़ दिया था और वहां गाय बांध दी थी। जिसके बाद जयहिन्द पर केस किया गया और आज 6 फरवरी को उसी केस की पेशी में जयहिन्द रोहतक कोर्ट पहुँचे ओर कोर्ट ने अगली सुनवाई 31 मई 2023 की दी।

जयहिन्द ने कहा कि जब-जब गऊ माता के साथ दुर्व्यवहार होगा तब-तब हम खुट्टा गाड़ने को तैयार रहेंगे।

जयहिन्द ने कहा हमने उस समय भी मांग की थी कि गाय माता के लिए प्रदेश भर में चारे का इंतजाम किया जाए। लेकिन अब तक भी प्रदेश में गायों की दशा सुधारी नहीं जा सकी है। सरकारे चुनाव के समय गाय के नाम पर वोट तो खा लेती है लेकिन गाय माता को खाने के लिए चारा नही देती।

उन्होंने यह भी कहा कि गायों को लेकर उन पर यहां दो केस चल रहे हैं। जब गाय दुखी थी तो उसकी दुर्दशा सुधारने के लिए ही यह कार्य किया गया था। उन्होंने इसमें कुछ गलत नहीं किया है। उन्हाेंने कोई रास्ता नहीं रोका, कोई तोड़ फोड नहीं की थी। केस चाहे सौ हो जाएं उन्हें कोई चिंता नहीं है। गाय की रक्षा के लिए जान भी हाजिर है।

error: Content is protected !!