24 फरवरी को पुन्हाना हल्के के गांव सिंगार, जहां प्रदेश में सबसे ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी हुए हैं, से शुरू होगी और स्वर्गीय जननायक देवी लाल की जयंती पर 25 सितंबर को कुरूक्षेत्र में संपन्न होगी इस यात्रा के दौरान भाजपा गठबंधन सरकार की बेकायदगियों, जिसमें इनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर, हम लोगों के बीच जाएंगे और प्रदेश की मौजूदा 8 सालों व कांग्रेस के 10 सालों के बारे में लोगों को बताएंगे और चर्चा करेंगे इस पदयात्रा के दौरान रात्रि ठहराव वहां होगा जिसके घर कभी जननायक देवी लाल रुके थे अगर लोगों ने परिवर्तन किया और हमें सेवा करने का मौका मिला तो रिटायर कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाल की जाएगी, हर घर से एक को सरकारी नौकरी देंगे, जिसको नौकरी नहीं मिल पाएगी उन्हें 21 हजार प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देंगे, बिजली-पानी सस्ता देंगे चंडीगढ़, 11 फरवरी: इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने शनिवार को अपनी प्रस्तावित पदयात्रा को लेकर चंडीगढ़ स्थित मुख्यालय में प्रेस वार्ता की। उन्होंने बताया कि पदयात्रा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसे ‘‘परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार’’ नाम दिया गया है जिसके द्वारा जन-जन तक पहुंचेंगे। यह यात्रा 24 फरवरी को पुन्हाना हल्के के गांव सिंगार, जहां प्रदेश में सबसे ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी हुए हैं, से शुरू होगी और स्वर्गीय जननायक देवी लाल की जयंती पर 25 सितंबर को कुरूक्षेत्र में संपन्न होगी। इस गांव में भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत के युद्ध के बाद आकर स्नान किया था औऱ इसी वजह से इस गांव को सिंगार कहा जाता है। ये यात्रा चरणों में नहीं बल्कि लगातार चलेगी। रोजाना 15 से 20 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। हर विधानसभा क्षेत्र में एवरेज 3 दिन यात्रा चलेगी। इस पदयात्रा के दौरान रात्रि ठहराव वहां होगा जिसके घर कभी जननायक देवी लाल रुके थे। इस यात्रा के दौरान भाजपा गठबंधन सरकार की बेकायदगियों, जिसमें इनके द्वारा किए गए भ्रष्टाचार और घोटालों को लेकर, हम लोगों के बीच जाएंगे और प्रदेश की मौजूदा 8 सालों व कांग्रेस के 10 सालों के बारे में लोगों को बताएंगे और चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा गठबध्ंान सरकार के कार्यकाल में हरियाणा प्रदेश में बेहिसाब कर्ज बढ़ा और बड़े-बड़े घोटाले हुए। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हमने कुछ पॉइंट बनाए है जिसको लेकर लोगों के बीच में चर्चा करेंगे। हम लोगों को बताएंगे 8 साल में कितनी घोषणाएं की, अखबारों में कितने विज्ञापन दिए और उसका क्या फायदा हरियाणा को हुआ। आज हरियाणा में बेरोजगारी 37.4 प्रतिशत है। केंद्र सरकार की एक एजेंसी ने कानून व्यवस्था पर रिपोर्ट जारी की है। एजेंसी ने कहा अगर कानून व्यवस्था के मामले में सबसे अधिक खराब हालत किसी राज्य की है तो वो हरियाणा है। अगर कानून व्यवस्था अच्छी नहीं होगी तो प्रदेश में कोई इन्वेस्टमेंट नही करेगा फिर भी रोज झूठ बोला जाता है कि इन्वेस्टमेंट बढ़ा है। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि अगर लोगों ने परिवर्तन किया और हमें सेवा करने का मौका मिला तो बिजली-पानी सस्ता देंगे। रिटायर कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन बहाल की जाएगी। अभय ने कहा चौटाला साहब की सरकार के समय में कर्मचारियों के सबसे कम आंदोलन हुए थे। हमारी सरकार बनने पर मनरेगा का काम 200 दिन की जगह 365 किया जाएगा और हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देंगे, जिसको नौकरी नहीं मिल पाएगी उन्हें 21 हजार प्रति माह बेरोजगारी भत्ता देंगे। Post navigation दीपेंद्र हुड्डा ने संसद में ओबीसी क्रीमी लेयर सीमा केंद्र के बराबर 8 लाख करने की मांग उठाई कार्यकर्ताओं को ताकत और सरकार के विकास कार्यों को जीत का मंत्र मानकर ही आगे बढ़ेगी भाजपा : ओपी धनखड़