-पटौदी में 6 फरवरी को आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों ने किया था पीड़ित परिवार पर हमला, पुलिस ने हमलावर दो युवकों को किया गिरफ्तार
गुरुग्राम, 10 फरवरी। हरियाणा एससी आयोग ने 6 फरवरी को गुरुग्राम के पटौदी खंड के बब्बर शाह मोहल्ले में अनुसूचित जाति के परिवार के साथ हुई हिंसक झड़प पर स्वतः संज्ञान लिया है। शुक्रवार को आयोग के अध्यक्ष डॉ रविंद्र बलियाला व सदस्य मीना नरवाल ने पटौदी पहुँचकर पीड़ित परिवार का पक्ष सुनने के बाद उन्हें उचित न्याय का आश्वासन दिया है।
पीड़ित पक्ष की महिला ने आयोग को बताया कि घटना की रात के कुछ दिन पूर्व से मोहल्ले के कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के युवक जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उनके लड़के को बेवजह परेशान कर रहे थे। घटना की शाम को उनके लड़के द्वारा विरोध करने पर आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों ने उस पर समूह में हमला करते हुए हमारे घर व घर के बाहर खड़े वाहनों पर पथराव किया। पीड़िता ने बताया कि घटना की रात से उनका लड़का सदमे की स्थिति में है।
पीड़िता का पक्ष सुनने के बाद आयोग के अध्यक्ष डॉ रविंद्र बलियाला ने इस मामले में पुलिस द्वारा लिए गए एक्शन की रिपोर्ट भी मांगी।
घटना के बाद पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट देते एसीपी (मानेसर) सुरेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित पक्ष की शिकायत मिलने के बाद आपराधिक प्रवृत्ति के युवकों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। इसमें अभी तक दो युवकों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। एसीपी ने कहा कि घटना के बाद क्षेत्र में किसी प्रकार की कोई तनाव की स्थिति नही है। वहीं किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए इलाके में उचित पुलिस बल तैनात किया गया है।
डॉ बलियाला ने पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए कहा कि आयोग अभी तक प्रशासनिक स्तर पर जो कार्रवाई की गई है उससे पूर्णतः संतुष्ट है। उन्होंने कहा कि आयोग ने पुलिस को निर्देश दिए है कि जो भी व्यक्ति एससी समाज को किसी भी रूप में प्रताड़ित करता है अथवा अन्याय करता है उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाए साथ ही कानूनी रूप से पीड़ित पक्ष की जो भी सम्भव मदद हो की जाए।
इस अवसर पर पटौदी के एसडीएम संजीव सिंगला, एसएचओ राकेश कुमार, नायब तहसीलदार सुरजीत सिंह मौजूद रहे।