– कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त अमरदीप सिंह ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

गुरूग्राम, 10 फरवरी। हरियाणा पिछड़ा वर्ग आयोग चंडीगढ़ के चेयरमैन व पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधीश दर्शन सिंह मंगलवार, 14 फरवरी को गुरूग्राम में आएंगे। वे यहां पर सिविल लाईंस स्थित स्वतंत्रता सेनानी जिला परिषद भवन में जिला गुरूग्राम, रेवाड़ी तथा महेन्द्रगढ़ के शहरी निकाय क्षेत्रों में स्थित पिछड़ा वर्ग श्रेणी-ए व श्रेणी बी के गणमान्य व्यक्तियों के साथ एक जनसुनवाई करेंगे।

जनसुनवाई कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को नगर निगम गुरूग्राम के अतिरिक्त आयुक्त अमरदीप सिंह ने अपने कार्यालय में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की तथा उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुरूग्राम, रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़ जिलों के शहरी स्थानीय निकायों में रहने वाले पिछड़ा वर्ग श्रेणी-ए व श्रेणी-बी के गणमान्य व्यक्तियों की अधिक से अधिक भागीदारी जनसुनवाई कार्यक्रम में सुनिश्चित की जाए। इसके लिए इन श्रेणियों में आने वाले निगम पार्षदों व अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करें। उन्होंने बताया कि यह जनसुनवाई कार्यक्रम स्थानीय निकायों में पिछड़ा वर्ग आरक्षण की प्रतिशतता अनुपात को लेकर किया जा रहा है। आयोग के चेयरमैन व सदस्य मौके पर ही इस बारे में उपस्थित नागरिकों से सुझाव प्राप्त करेंगे। उन्होंने गुरूग्राम, रेवाड़ी व महेन्द्रगढ़ जिलों के पिछड़ा वर्ग श्रेणी-ए व श्रेणी-बी के नागरिकों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचकर अपने सुझाव आयोग के समक्ष रखें।

error: Content is protected !!