– जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार सतीश कुमार ने पुष्पचक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
– स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति व अनेक गणमान्य व्यक्ति हुए अंतिम यात्रा में शामिल

गुरुग्राम, 09 फरवरी। स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय करण सिंह की धर्मपत्नी सुनहेरी देवी (96 वर्षीय) का वीरवार को निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार गांव खांडसा में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया।

उनके अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन गुरुग्राम की तरफ से सतीश कुमार तहसीलदार कादीपुर ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया तथा स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति के अध्यक्ष कपूर सिंह दलाल, कोषाध्यक्ष लेखराज सिंह राघव, ने पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति की और से श्रीमती सुनहेरी देवी अमर रहे, कर्ण सिंह राघव अमर रहे, नेताजी सुभाष चंद्र बोस अमर रहे के नारे लगाए।

इनके बड़े बेटे ने मुखाग्नि दी।
इनके परिवार में पांच लड़के ,पांच लड़की तथा ग्यारह पोते, तीन पोती, तथा चार पड़पोते व छः पड़पोती का भरा पूरा परिवार है।
उनकी अंतिम यात्रा में उदयवीर अंजना पार्षद, जयवीर सिंह राघव पूर्व सरपंच, सूबेदार जगदीश चंद्र, रण सिंह राघव, सूबेदार जयसिंह, ओम प्रकाश, ब्रह्म सिंह, रति पाल पंचायत मेंबर, कैप्टन रामभुल सिंह, खजान सिंह राघव, हवलदार दलबीर सिंह आदि शामिल हुए।

error: Content is protected !!