हिसार, 4 फरवरी। हम अपनी उचित दिनचर्या , सही खानपान, योगा व जागरूकता के द्वारा भयंकर और जानलेवा रोगों से निदान पा सकते है व उन पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। यह बात आज शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने विश्व कैंसर दिवस पर सेक्टर 14 स्थित सर्वेश हेल्थ सिटी में जागरूकता अभियान चलाये जाने के अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कही।

सर्वेश हेल्थ सिटी पहुंचने पर संस्था के आयोजकों डॉ सरिता व डॉ रमेश कालड़ा व स्टाफ के अन्य सदस्यों ने निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया।इस अवसर पर बड़ी संख्या मे विभिन्न विश्वविद्यलय के छात्रों ने जागरूकता अभियान में अपनी भागीदारी की। रीना राठी माउंटीनेरव अन्नू यादव व श्रुति शर्मा अंतरराष्ट्रीय जुडो- कराटे खिलाड़ी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर निकाय मंत्री ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि यह ठीक है कि कैंसर अभी तक एक जानलेव व घातक बीमारी है, परन्तु यदि इसकी पहचान शीघ्र कर ली जाए तो इससे बचा जा सकता है। नए वैज्ञानिक अनुसधानों व इसकी वैक्सीन की खोज से इस रोग पर विजय पाने के अवसर बढ़ गए हैं। इस रोग के विषय मे चलाया गया जन जागरण अभियान से आम जन तक विशेष संदेश पहुंचेगा ऐसी पूर्ण आशा है।

निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि सर्वेश हेल्थ सिटी मानव सेवा का एक महान सपना है। भविष्य में यह मानव जाति को समर्पित दुनिया का एक महान चिकित्सीय संस्था होगी ऐसी उम्मीद है।

इस अवसर पर डॉ एन के खेतरपाल, डॉ दीपक बदलिश, डॉ राहुल यादव, डॉ ज्योत्स्ना कामरा, डॉ योगिता वर्मा, डॉ मोहित कादयान, डॉ विक्रम, डॉ अमित, डॉ विजय, डॉ जेपीएस नलवा, नगरनिगम कमिश्नर प्रदीप दहिया, डीएसपी अशोक कुमार, मीडिया प्रभारी सुरेश गोयल धूप वाला, मंडल अध्यक्ष विकास जैन व अन्य उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!