– सहायक अभियंता हितेष दहिया के नेतृत्व में इनफोर्समैंट टीम द्वारा एक निर्माणाधीन भवन पर की गई कार्रवाई

गुरूग्राम, 3 फरवरी। अनाधिकृत निर्माणों पर नगर निगम गुरूग्राम की इनफोर्समैंट टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिदिन टीमों द्वारा अनाधिकृत निर्माणों, अवैध कब्जों व अतिक्रमण पर पीला पंजा चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में शुक्रवार को सहायक अभियंता हितेष दहिया के नेतृत्व में इनफोर्समैंट टीम जेसीबी व पुलिस बल लेकर गांव ग्वालपहाड़ी में पहुंची। यहां पर रिवैन्यू रास्ते पर अनाधिकृत रूप से भवन का निर्माण किया जा रहा था। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा पूर्व में नोटिस देकर निर्माण बन्द करने के लिए संबंधित को कहा गया था, लेकिन इसके बावजूद भी निर्माण जारी रखने के चलते शुक्रवार को टीम ने उक्त भवन पर पीला पंजा चलाने के साथ ही निर्माणाधीन भवन को सील कर दिया। हालांकि काफी लोगों ने कार्रवाई का विरोध करते हुए टीम को रोकने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने स्थिति को अपने नियंत्रण में रखा तथा पूरी कार्रवाई को संपन्न करवाया।

वजीराबाद में अस्थाई स्ट्रक्चरों पर चला पीला पंजा : सहायक अभियंता हितेष दहिया के नेतृत्व में इनफोर्समैंट टीम ने गांव वजीराबाद स्थित खाटूश्याम मंदिर के पास दो दर्जन से अधिक अस्थाई दुकानों, स्क्रैप डीलर व झुग्गियों को हटाया।

error: Content is protected !!