नये न्यायालय परिसर में वकीलों के लिए चेंबर की है मांग

गुरुग्राम। गुरुग्राम बार एसोसिएशन ने गुरुवार को विधायक सुधीर सिंगला को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि निर्माणाधीन नये न्यायालय परिसर में वकीलों के लिए कक्ष का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। इसलिए वहां वकीलों के भी चेंबर बनाए जाएं, ताकि वकीलों को काम का बेहतर माहौल मिले।

बार काउंसिल पंजाब एवं हरियाणा हाइकोर्ट के सदस्य प्रवेश यादव, बार एसोसिएशन के प्रधान नवीन यादव, सचिव संदीप सहरावत, उपाध्यक्ष जितेंद्र सैनी, संयुक्त सचिव योगेेश भारद्वाज, अमित गोयल, कर्मबीर यादव, कर्मबीर यादव, अतुल सोबरी, कविता चौहान, अमित तंवर, मनीष यादव पार्षद, पंकज यादव आदि ने विधायक सुधीर सिंगला को दिए गए ज्ञापन में कहा कि गुरुग्राम में मुकदमेबाजी और सहायक कानूनी कार्यों की बढ़ती संख्या के परिणामस्वरूप वकीलों और कानूनी पेशेवरों की संख्या में भी वृद्धि हुई है। गुरुग्राम बार में वर्तमान ताकत 8250 की संख्या को पार कर गई है, जो हरियाणा के अन्य सभी शहरों में सबसे अधिक है। रोजाना वकीलों की संख्या बढ़ ही रही है। वकीलों को आवंटित वर्तमान कक्ष ब्लॉक ए, बी और सी में 300 हैं। जो बहुत कम हैं और पर्याप्त नहीं हैं।

वकीलों की बढ़ती संख्या की वर्तमान और भविष्य की जरूरतों को पूरा करना जरूरी है। महत्वपूर्ण बात यह है कि पुराने न्यायालय परिसर से नए न्यायालय परिसर की दूरी है। बाकी हरियाणा में प्रत्येक अदालत परिसर में कक्ष कोर्ट परिसर के साथ हैं, बल्कि मुख्य न्यायिक भवन से सीधे जुड़े हुए हैं, ताकि सुचारू कामकाज, वकीलों और जनता को असुविधा ना हो। इसलिए नए न्यायालय परिसर में वकीलों के लिए नए कक्षों के निर्माण के लिए जगह का आवंटन ना होना चिंता का विषय है।

एसोसिएशन के संज्ञान में आया है कि नए न्यायालय परिसर से सटी लगभग 8 एकड़ की भूमि है, जो किसी भी उद्देश्य के लिए सरकार की किसी योजना या नीति के तहत उपयोग में नहीं है। अगर इस जगह को वकीलों के लिए चैंबर के निर्माण के लिए आवंटित किया जा सकता है। यह वकीलों और वादकारियों की बढ़ती संख्या की वर्तमान और भविष्य की आवश्यकता को पर्याप्त रूप से पूरा करेगा। अपने मांग पत्र में एसोसिएशन ने कहा है कि एक चैंबर एक वकील के लिए जरूरी है। विशेष रूप से उन वकीलों के लिए जो अपने कार्यालयों को संबंधित कक्षों से चलाते हैं।

विधायक सुधीर सिंगला ने ज्ञापन लेकर बार एसोसिएशन गुरुग्राम को आश्वासन दिया कि वे उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगे। यह सही है कि वकीलों को भी काम करने के लिए दुरुस्त जगह चाहिए।

error: Content is protected !!