रौनक शर्मा रोहतक – बुधवार को देश का ओर मोदी सरकार का अंतिम बजट पेश किया गया 1 फरवरी 2023 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा संसद में बजट पेश किया। जिस पर नवीन जयहिन्द ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बजट में बेरोजगारो के लिए पकौड़े भी नही है, नौकरियां तो बहुत दूर की बात है। जयहिन्द ने बजट को लेकर एक सवाल किया की ये केंद्र सरकार और राज्य सरकारें जो हर साल बजट पेश करती है क्या कोई इनसे पूछता भी है, या ये सरकारे बताती है कि पिछले साल वाले बजट में जो वादे किए थे वे पूरे हुए या नही और की गई घोषणाओं से कितना खर्च हुआ। जयहिन्द का कहना है कि सरकारों को पहले पिछले बजट का हिसाब देना चाहिए वरना सब हवा है। पिछले साल की कमियाँ कोई सरकार नहीं बताती और नए वादों की फिर से झड़ी लगा देती है जबकि जमीनी हकीकत में 100 करोड़ से अधिक जनता का जीवन वैसे ही दाव पर लगा रहता है जैसे पहले था। लोग उम्मीदों के सहारे जीते हैं, लेकिन झूठी उम्मीदें क्यों? Post navigation गृहमंत्री अमित शाह ओर मुख्यमंत्री खट्टर जनता की समस्या दूर करे, जयहिन्द कराएगा एक लाख लोगों की रैली स्वतंत्रता सेनानी चौ. रणबीर सिंह ने हमेशा गाँव, गरीब, किसान को अपने विचारों के केंद्र में रखा – भूपेन्द्र हुड्डा