हरियाणा के सरपंच निकले असली चीते – नवीन जयहिन्द
सरपंचो के साथ साथ जनता की सभी माँगे पूरी करे सरकार – जयहिन्द
हरियाणा में सारा का सारा विपक्ष बना मुर्दा – जयहिन्द
पहरावर की जमीन मामले पर जयहिन्द की सरकार के एजेंटों को चेतावनी
शेफाली को वर्ल्ड कप जीतने पर जयहिन्द ने दी शुभकामनाएं

रौनक शर्मा

रोहतक – नवीन जयहिन्द ने गत रविवार को रोहतक स्थित सेक्टर 6 बाग में प्रेसवार्ता की जिसमे जयहिन्द ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए ओर देश के गृहमंत्री अमित शाह ओर प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर की गोहाना रैली पर भी तंज कसा जिसमे प्रदेश की जनता के द्वारा रैली में नही पहुँचने से ओर भीड़ नही जुटने पर गोहाना रैली में अमित शाह ने भी रैली में आना कैंसिल कर दिया

जयहिन्द ने गोहाना रैली में अमित शाह द्वारा नही आने पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश की जनता प्रदेश के मुख्यमंत्री से बहुत नाराज हैं क्योकि मुख्यमंत्री द्वारा बनाई गई नीतियों से जनता बहुत परेशान हो चुकी हैं गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को कहकर सूबे की जनता की समस्याओं को दूर करवा दे तो गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री की रैली जयहिन्द करवा देगा जिसमे बीजेपी की रैली की तरह कुछ हजार आदमी नही कम से कम एक लाख लोग रैली में आएंगे जिसे समस्याओ की रैली भी कहा जा सकता हैं

नवीन जयहिन्द ने गत दिनों जसिया में पहुँचे हरियाणा के सभी जिलों के सरपंचो की बढ़ाई की ओर कहा कि सरपंच असली चीते निकले जो अमित शाह की रैली को फेल करके हजारो की संख्या में जसिया पहुँचे थे क्योकि प्रदेश की जनता के साथ साथ प्रदेश के सभी गांव के सरपंच भी सरकार से परेशान हैं सरकार ने सरपंचो की प्रसाशनिक ताकत छीन ली हैं जिससे अब सरपंच अपने आप को ठगा ठगा महसूस कर रहे हैं

जयहिन्द ने बताया कि प्रदेश की जनता तो पहले से ही परिवार पहचान पत्र, राशन कार्ड , बुढापा पैंशन के नाम पर पहले ही परेशानी झेल रही थी अब सरपंचो से सरकार द्वारा उनके अधिकार छीनना अन्यायपूर्ण हैं क्योकि गांव का सरपंच गाँव का सीएम कहलाता हैं गांव के सरपंच गाँव की सभी समस्याओं से परिचित होता हैं गाँव के सरपंच को पता होता हैं कि गाँव मे किसकी क्या स्थिति हैं कौन कौन गरीब परिवार हैं गाँव के सीएम सरपंच को उनके अधिकार दोबारा दिए जाएं

पहरावर की जमीन मामले पर जयहिन्द की सरकार के एजेंटो को चेतावनी

जयहिन्द ने गौड़ ब्राह्मण संस्था की पहरावर स्थित जमीन मामले पर भी सरकार को घेरने के साथ साथ समाज में सरकार के बने एजेंटो को भी आड़े हाथों लिया ओर सरकार के बने एजेंटों को चेतावनी देते हुए कहा कि पहरावर की जमीन का अब कोई इश्यू नही हैं ब्राह्मण समाज के हजारो फरसेधारी पहरावर की जमीन पर फरसे के दम पर कब्जा ले चुके हैं पहरावर कि जमीन पर अब सरकार की कोई सहानुभूति नही चाहिए

जयहिन्द ने कहा कि फिर भी यदि सरकार पहरावर की जमीन मामले पर समाज को देना चाहती हैं तो 100 करोड़ रु दे ताकि समाज के सभी वर्गों के लिए संस्था की तरफ से स्कूल , कॉलेज, हॉस्पिटल बनवाए जा सके और समाज के सभी वर्गों के छात्र संस्था का लाभ उठा सके इसके साथ साथ जयहिन्द ने करनाल में हुए महाकुंभ पर भी तंज कसते हुए कहा कि करनाल में हुए महाकुंभ में सरकार ने सड़को का नाम भगवान परशुराम के नाम पर रखने की घोषणा की हुई हैं लेकिन क्या वे सड़के समाज के बेरोजगारो को रोजगार दे सकती हैं समाज के बेरोजगारो को रोजगारों के लिए सरकार इबीपीजी कोटा बहाल करे ताकि बेरोजगारो को रोजगार मिल सके

हरियाणा में सारा का सारा विपक्ष बना मुर्दा – जयहिन्द

जयहिन्द ने बताया कि प्रदेश की जनता समस्याओ से त्रस्त हैं सरकार की नीतियों से जनता का जीवन बेहाल हैं लेकिन प्रदेश का सारा का सारा विपक्ष जिसमे भूपेंद्र सिंह हुड्डा , अभय सिंह चौटाला को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नही हैं

जयहिन्द ने बताया कि प्रदेश का सारा का सारा विपक्ष सरकार के सामने मुर्दा बना हुआ हैं इसका अनुमान गत दिनों जनता की समस्याओं को लेकर प्रदेश में आए देश के गृहमंत्री का विरोध किसी भी नेता द्वारा ना करना हैं ऐसा लगता हैं जैसे प्रदेश के विपक्षी नेता सो रहे हैं और उन्हें जनता की समस्या दिखाई नही दे रही हैं

शेफाली को वर्ल्ड कप जीतने पर जयहिन्द ने दी शुभकामनाएं

जयहिन्द ने शेफाली द्वारा अंडर -19 महिला ट्वेंटी ट्वेंटी वर्ल्ड कप में शेफाली के नेतृत्व में जीत हासिल करने पर बधाई दी और कहा कि ये क्षण देश प्रदेश और जिले के लिए खुशी भरे क्षण हैं शेफाली के नेतृत्व में महिला वर्ल्ड कप में जीत हासिल करने पर बड़े गर्व की बात हैं इसके लिए शेफाली ओर उंसकी पूरी टीम बधाई की पात्र हैं भारतीय महिला विश्व कप में विश्व कप जीतकर एक नया इतिहास लिख दिया हैं

error: Content is protected !!