मेरा बुलडोजर सारे हरियाणा में घूम रहा है“ : गृह मंत्री अनिल विज गुंडागर्दी पर गृह मंत्री अनिल विज का वार, बोले “अम्बाला छावनी में पहले कब्जा करने की इंडस्ट्री थी, आठ सालों में एक आदमी कब्जे का दुस्साहस नहीं करक सका गृह मंत्री को सामाजिक कार्यक्रम में आयोजकों ने पगड़ी पहनाई तो विज ने कहा “मरते दम तक इस पगड़ी की लाज रखूंगा” धर्मशाला निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की, 12 क्रास रोड पर मंदिर स्थापना समारोह में मां श्री जोग माता जायरावाली जी का आर्शीवाद लिया गृह मंत्री अनिल विज ने अम्बाला, 01 फरवरी। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि “सारे हरियाणा से गुंडागर्दी को खत्म किया, आज गुंडे घर से निकलते हुए डरते हैं, मेरा बुलडोजर सारे हरियाणा में घूम रहा है”। श्री विज गत रात्रि अम्बाला छावनी 12 क्रास रोड पर श्री जोगमाता जायरावाली जी के मंदिर स्थापना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि हजारों लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा सारे प्रदेश से गुंडागर्दी को खत्म किया है और आज गुंडे घर से निकलते हुए डरते हैं। मेरा बुलडोजर बदमाशों पर सारे हरियाणा में घूम रहा है और वह तब तक घूमता रहेगा जब तक एक-एक बदमाश की कमर नहीं तोड़ देता। उन्होंने कहा हम चाहते हैं कि प्रदेश में अमन और शांति हो, जिस देश और प्रदेश में अमन-शांति होती है, वहीं देश और प्रदेश तरक्की करता है। वहां पर लोग बेखौफ होकर अपने कारोबार करते हैं और जहां लोग कारोबार करते हैं वहां लोगों को रोजगार व रोटी मिलती है। उन्होंने कहा “अम्बाला छावनी में भी आप लोगों ने यह देखा होगा यहां पर कब्जा करने की एक इंडस्ट्री चलती थी, मगर आठ सालों में एक भी आदमी ऐसा दुस्साहस नहीं कर सका, आज गुंडे घर से निकलते हुए डरते हैं, मेरा बुलडोजर सारे हरियाणा में घूम रहा है।” लोगों ने बाहुबल व पैसे से राजनीति की, मगर मैनें हमेशा जनता के बल से राजनीति की : गृह मंत्री अनिल विज गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि जनता ने उन्हें अपार स्नेह दिया और इन आठ सालों में एक दिन भी विकास कार्य अम्बाला छावनी में नहीं रूके नहीं और लगातार चलते ही जा रहे हैं। न केवल अम्बाला में, वह गृह और स्वास्थ्य मंत्री भी हैं और उन्होंने सारे हरियाणा में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आप लोगों ने छह बार मुझे यहां से विधायक बनाया है। हरियाणा में इतनी बार उनके सिवा किसी और को जनता ने विधायक नहीं बनाया। यह लोगों का अपार प्यार है, वह तो मामूली बैंक में क्लर्क थे। श्री विज ने कहा कि जिन चीजों से आज देश में लोग राजनीति करते हैं, बाहुबल से, पैसे से, बिरादरीवाद से, उनके पास उसमें से कुछ भी नहीं है। उन्होंने केवल जनता के बल से राजनीति की है, लोगों की ताकत से राजनीति की है। धर्मशाला निर्माण के लिए 10 लाख रुपए देने की घोषणा की गृह मंत्री अनिल विज ने गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि धर्मशाला निर्माण के लिए अपने कोष से 10 लाख रुपए देने की घोषणा की। श्री जोगमाता जायरावाली जी के चरणों में नमन करने के उपरांत उन्होंने कहा कि आज वह माता के चरणों में नमन करने के लिए आए हैं। उन्हें बताया गया कि धर्मशाला बनाने के लिए जगह मौजूद है और वह 10 लाख रुपए धर्मशाला निर्माण के लिए देते हैं। यदि इससे ज्यादा राशि की जरूरत पड़ेगी तो वह और भी राशि देंगे। समाज को अच्छी धर्मशाला बनाकर दी जाएगी जहां लोग अपने परिवारिक व सामाजिक कार्य कर सकें। मंत्री अनिल विज ने मां चरणों में शीश नवाया और प्रार्थना की गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि आज “आप लोगों ने मुझे अपने बीच में बुलाया, आदर सम्मान दिया और मुझे पगड़ी पहनाई, मैं आपको विश्वास देकर कहना चाहता हूं कि मेरे प्राण चले जाएंगे, लेकिन मैं आपकी पगड़ी की लाज रखूंगा।“ उन्होंने कहा योग माता जायरावाली के चरणों में शीशे झुकाने के लिए हम इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए हैं। उन्होंने आज योग माता के चरणों में जाकर शीश नवाया है और प्रार्थना की है कि मुझे लोगों की और ज्यादा सेवा करने का आर्शीवाद दें, और ज्यादा ताकत दें। इससे पहले हजारों लोगों द्वारा गृह मंत्री अनिल विज का कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत आयोजकों की ओर से किया गया। मंत्री विज को पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर प्रधान सुनील कुमार निदारिया, राज, मन्नू भाई गुजराती, राव जी, राजू, प्रकाश, श्याम लाल, किशोर, सुनील, विजय, राजेश, पप्पू, आशीष सभरवाल, नितिन नैनीबाल, दक्ष सहित भाजपा नेता सुनील, सुरेंद्र तिवारी, आशीष अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे। Post navigation “हिंदू विरोधी राजनीति करने के लिए समाजवादी पार्टी और अन्य दूसरी पार्टियों का मिला-जुला प्लान”: अनिल विज आज प्रस्तुत किए गए बजट से देश चहुंमुखी तरक्की करेगा- अनिल विज