श्रीराम कथा से राममय होगा गुरुग्राम का वातावरण

-स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज करेंगे श्रीराम कथा
-विधायक सुधीर सिंगला ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

गुरुग्राम। गुरुग्राम में जूनापीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज के मुखारबिंद से श्रीराम कथा का वाचन होगा। श्रीराम कथा से गुरुग्राम का वातावरण को राममय करेगा। इस कार्यक्रम का आयोजन गुरुग्राम कल्चरल फाउंडेशन एवं पशु प्रेमी संघ की ओर से किया जा रहा है। कार्यक्रम में काफी संख्या में वीआईपी भी शामिल होंगे।

आगामी 9 से 15 फरवरी 2023 तक सेक्टर-29 स्थित लेजरवैली पार्क में रोजाना दोपहर बाद 3 बजे से सांय 6 बजे तक कथा होगी। इस श्रीराम कथा के आयोजन में आरएसएस के प्रांत संघचालक पवन जिंदल संरक्षक हैं। कार्यक्रम के संयोजक महेंद्र लाहौरिया हैं। कथा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए शनिवार को विधायक सुधीर सिंगला कथा स्थल पर पहुंचे। उनके साथ महेंद्र लाहौरिया, गुरूप्रसाद, हनुमान गुप्ता, मंगत राम बागड़ी, परमिंदर कटारिया, मनीष यादव, सुनील, अमित गोयल, दीपक शर्मा और विष्णु मंगला भी मौजूद रहे। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुरुग्राम गुरू की नगरी होने के कारण धार्मिक नगरी है। यहां माता शीतला का भव्य मंदिर होने के कारण देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। धर्म का प्रचार-प्रसाद करने के लिए यहां की संस्थाएं लगातार कार्यरत रहती हैं। उन्होंने गुरुग्रामवासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में यहां पहुंचकर श्रीराम कथा का श्रवण करते हुए पुण्य कमाएं।

कथा में यजमान परिवार में विधायक सुधीर सिंगला के अलावा समाजसेवी कृष्ण सिंगला, संजय जैन, कुलभूषण सरावगी, पे्रमप्रकाश गुप्ता, कृष्ण गोरखपुरिया, गुरुप्रसाद गुप्ता, राम विलास गोयल, विनोद मित्तल, नरेंद्र गोरखपुरिया, राजकमल सिंगला, कमल अग्रवाल, राजेश जिंदल, सोम गर्ग, राम बाबू गुप्ता, अनिल गोयल, अतुल गोयल, अशोक गोयल मंगाली वाले, डा. मनदीप, राजन, संजय गोयल, सुभाष जैन, हनुमान गुप्ता, कुसुम रावलवासिया, अमित मित्तल, सीए राकेश अग्रवाल, सीए अशोक कुमार गोयल, संजीव अग्रवाल, मनोज गर्ग, सुनीत सिंघल शामिल हैं। कार्यक्रम में राम अवतार गर्ग बिट्टू, राजेश गोयल, विक्रम गुप्ता, अमित लाहौरिया, मोहन गुप्ता और धीरज रावलवासिया समन्यवक हैं।

You May Have Missed