खेल मंत्री का इस्तीफा लेकर जंतर-मंतर पर बैठे खिलाड़ियों को दिलाये न्याय – जयहिन्द

रौनक शर्मा

रोहतक – जैसा कि आप जानते है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण के कई मामले सामने आ रहे है , जिसमे ओलयम्पियन, कॉमन वेल्थ, अर्जुन अवार्डी, एशियर्ड खेलने वाले ओर देश का नाम रोशन करने वाली कई महिला खिलाड़ी शामिल है इन्ही मामलो के के चलते दिल्ली के जंतर-मंतर पर कुश्ती पहलवानों फेडरेशन के खिलाफ धरने पर बैठे है खिलाड़ियों के हो रहे इस तरह के शोषण के खिलाफ बहुत हिम्मत करके एक महिला खिलाड़ी विनेश फौगाट ने आवाज उठाई है।

जयहिन्द ने कहा कि मैं निजी तौर पर भी विनेश को व उसके परिवार को जनता हूँ। विनेश कभी झूठ नही बोल सकती और बिना किसी वजह के किसी पर ऐसे गंभीर आरोप नही लगा सकती। विनेश एक मर्दानी व झांसी की रानी है जिसने सामने आ कर इतनी बहादुरी दिखाई। जयहिन्द ने आम जन से अपील की है कि इन खिलाड़ियों के समर्थन में सबको आगे आना चाहिए।

जयहिन्द ने कहा जिस तरह से विनेश फौगाट ने बताया है कि फैडरेशन द्वारा किस तरह सभी महिला खिलाड़ियों का शोषण किया जा रहा है वह सरासर गलत है। ओर जब महिला खिलाड़ियों के साथ इस तरह का शोषण किया जाता है तो आप सोच सकते है कि किसी आम लड़की के साथ किस तरह का शोषण किया जा रहा है तो एक आम लड़की का क्या होता होगा । विनेश फोगाट ने एक प्रेसवार्ता में बताया कि, 10 से 20 महिला ख़िलाड़ियाँ ऐसी है जिनका यौन शोषण किया जा रहा है, ओर जब मैंने आवाज उठानी चाही तो मुझे धमकाया गया कि मुझे बैन कर दिया जाएगा। रेसलिंग फेडरेशन के अध्यक्ष मुझे ‘खोटा सिक्का’ कहते थे। मुझे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया। मैं इतने तनाव में थी कि आत्महत्या करना चाहती थी।

90 प्रतिशत से ज्यादा लड़के व लड़कियां खिलाड़ी हरियाणा से है तो लखनऊ में सेंटर रखने का क्या मतलब है, सोनीपत में उनकी ट्रेनिंग क्यों नही होती?

जयहिन्द ने गृह मंत्री अमित शाह जी से इस पूरे मामले की फ़ास्ट एंड फेयर सीबीआई जाँच करने की मांग करी। और साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि या तो अमित शाह जी 29 जनवरी को गोहाना रैली में आने से पहले खेल मंत्री का इस्तीफा लें या जंतर-मंतर पर धरना दे रहे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को निष्पक्ष न्याय दिलवाए।

error: Content is protected !!