हरको बैंक चेयरमैन की जिला केन्द्रीय सहकारी बैंकों के चेयरमैन के साथ बैठक

चंडीगढ़ ,18 जनवरी – हरियाणा राज्य सहकारी अपैक्स बैंक लि0 (हरको बैंक) के चेयरमैन हुकम सिंह भाटी ने कहा कि हरको व जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक अपने ग्राहको को राष्ट्रीयकृत बैंकों से सुविधा देने में पीछे नहीें हैं। सहकारी बैंकों की स्कीमों ने आज के किसानों को फोन से जोड़कर डिजीटल बना दिया है।

बैठक को सम्बोधित करते हुए हुकम सिंह भाटी ने कहा कि आज केन्द्रीय बैंक की शाखाएं प्रदेश के अनेक गांवों में पहुंच चुकी हैं। बैंक के द्वारा ए.टी.एम वैन भी चलाई जा रही हैं जिसमें ए.टी.एम आपके द्वार के तहत ए.टी.एम वैन के द्वारा प्रत्येक गांव में जाकर लोगों को सुविधाएं प्रदान कर रही है जिससे लोगों को पैसों का लेनदेन करनें शहर में न जाना पड़े। बैंक के द्वारा किसान क्रेडिट, डेबिट कार्ड उपलब्ध करवाए जा रहे है। सहकारी बैंक की सभी शाखाओं में पॉस स्वैप मशीन, माइक्रो ए.टी.एम, 0 प्रतिशत पर लोन पैक्स के किसानों के लिए उपलब्ध करवा रहीं है। सहकारी बैंक के द्वारा जरूरतमंदों के लिए सभी प्रकार के लोन उपलब्ध करवाए जा रहें हैैं।

Previous post

<strong>आतंकवाद पर एकीकृत निगरानी और नकली मुद्रा एवं प्रबंधन प्रणाली के लिए एसओपी तैयार करें – मुख्य सचिव</strong>

Next post

<strong>हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक कार्यों के सुचारू संचालन के लिए लिंक अधिकारी किए नामित</strong>

You May Have Missed

error: Content is protected !!