मोहाली वाक ने किया इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर इंदरप्रीत सिंह खुराना को “गेस्ट ऑफ़ ऑनर” अवार्ड से सन्मानित

मोहाली वाक द्वारा मेगा एस्ट्रो मेला 2023 का सफल आयोजन .

मोहाली – मोहाली वाक की तरफ से 13 , 14 जनवरी 2023 को चंडीगढ़ के पास पड़ते एरिया साहिबजादा अजीत सिंह नगर मोहाली के सेक्टर 62 में फोर्टिस हॉस्पिटल के पास नव निर्मित मॉल “मोहाली वाक मॉल “में फ्री मेगा एस्ट्रो मेला 2023 का आयोजन पी . पी बिल्डवेल प्राइवेट लिमटेड के सीईओ श्री अमरदीप सिंह गिल जी , दीपक आहूजा जी , मैडम उषा वसुंधरा जी , द्वारा मिल कर आयोजित करवाया गया जिस में हिंदुस्तान के मशहूर जाने माने 80 के लगभग एस्ट्रोलॉजरस , टैरो कार्ड रीडर्स , हीलर्स , नेमोरोलॉजिस्ट ज्योतिष की अन्य विद्याओ के माहिरों ने 2 दिन फ्री ज्योतिष की सेवाएं लोगो लोगो को प्रदान की . जिस में पंजाब के लुधियाना जिले के रहने वाले इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर इंदरप्रीत सिंह खुराना को “” गेस्ट ऑफ़ ऑनर “” के अवार्ड से सन्मानित किया गया .

गौर तलब है की खुराना जी इस वक़्त केसरिया जाग्रति वाहिनी भोपाल मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय सलाहकार , वयोम इंटरनेशनल ऑस्ट्रेलिया के इंटरनेशनल एडवाइजर , पंच तत्व स्पिरिचुअल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट कुरुक्षेत्रा हरियाणा के राष्ट्रीय सलाहकार , नक्षत्र 27 रिसर्च सेंटर फॉर एस्ट्रोलॉजिकल साइंस चंडीगढ़ के सीनियर राष्ट्रीय सलाहकार , माँ लाल भवानी ज्योतिष मंच अमृतसर के इंटरनेशनल सलाहकार इस के इलावा भी इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर इंदरप्रीत सिंह खुराना जी और सामाजिक ,धार्मिक ,राजनितिक संस्थाओ को सलाहकार के तोर पर अपनी सलाहकार की सेवाएं दे रहे है ,

इस फ्री मेगा एस्ट्रो मेला 2023 में फ्री ज्योतिष की सेवाएं देने के लिए बेस्ट एस्ट्रोलॉजर्स की पूरी टीम को सन्मानित किया गया जिस में खुराना जी के इलावा एस्ट्रोलॉजी करने वाले डॉ अशोक कुमार वोहरा जी , श्री सुरिंदर बांसल जी , श्री राजीव बांसल जी अधिवक्ता ऋतू सूद चंडीगढ़ को भी सन्मानित किया गया . इन के इलावा इंटरनेशनल टैरो कार्ड रीडर सुकन्या शर्मा जी , जस्मीन जैज़ जी , आशीष विग जी , श्री रोहित शर्मा जी , सुखविंदर सिंह जी जैसे सभी ज्योतिष से सम्बंधित विद्वानों को सन्मानित किया गया जिन्होंने फ्री ज्योतिष मेगा मेला में लोगो को फ्री सेवाएं दी . मोहाली वाक की तरफ से मॉर्निंग चाय,स्नैक्स , ताज़ा भोजन का बेस्ट परबंद किया गया .

You May Have Missed

error: Content is protected !!