डीसी निशान्त कुमार यादव ने युवाओं को दी राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं

गुरुग्राम, 11 जनवरी – डीसी निशान्त कुमार यादव ने जिला के नागरिकों विशेषकर युवाओं को राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश में हर साल 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन करते हुए कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेते हुए आगे बढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत को युवाओं का देश कहा जाता है, युवा शब्द से ही उत्साह, स्फूर्ति, सक्रियता जैसे गुणों का बोध होता है। उन्होंने युवाओं का आह्वïान किया कि वे अपनी मानसिक व शारीरिक ऊर्जा का प्रयोग देश के विकास में करें।

डीसी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने शारीरिक बल नहीं, बल्कि मानसिक बल को युवा शक्ति का केंद्र माना। उनका मानना था कि युवा होने की परिपूर्णता उसमें है, जिसमें बिना रुके और बिना थके संघर्ष करने का जज्बा हो। युवा वो होता है जिसमें हर पल जीवन में कुछ नया करने की उमंग हो, जो प्रतिकूल परिस्थितियों का डटकर सामना करें और असफलताओं की ज्वाला में सफलता के प्रकाश को जन्म देने की हिम्मत रखता हो। आओ हम सभी राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मिलकर देश को उन्नति के नए शिखर पर ले जाने का संकल्प लें।

error: Content is protected !!