– राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं, सभी अधिकारी व कर्मचारी समारोह में लंे भाग – सराहनीय कार्य करने वालों के नाम 15 जनवरी तक एडीसी को भिजवाएं गुरुग्राम, 10 जनवरी। जिला में गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने जिलाधिकारियों की बैठक ली जिसमंे उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को आमतौर पर सभी सरकारी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अवकाश के तौर पर लेते हैं। उन्होंने कहा कि यह दिन अवकाश का ना होकर राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास से मनाने का दिन है इसलिए सभी अधिकारीगण तथा कर्मचारी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि कार्यालय अध्यक्ष इस बारे में अपने कार्यालय के कर्मचारियों को भी हिदायत दें। लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सभी अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारीगण उनके कार्यालय में सराहनीय कार्य करने वाले कर्मचारियों के नाम 15 जनवरी तक अतिरिक्त उपायुक्त के पास भिजवाएं ताकि उन्हें गणतंत्र दिवस समारोह मे सम्मानित किया जा सके। सम्मानित होने वालों की सूची तैयार करने के लिए अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता मंे समिति बनाई गई है जिसमें गुरूग्राम के एसडीएम रविंद्र यादव तथा नगराधीश दर्शन यादव बतौर सदस्य शामिल होंगे। उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रस्तुत की जाने वाली परेड की टुकड़ियां अच्छा अभ्यास करके भव्य मार्च पास्ट प्रदर्शित करें। इसी प्रकार समारोह में विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जिनका चयन अतिरिक्त उपायुक्त श्री विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में गठित समिति करेगी। इस समिति के अन्य सदस्यों में जिला शिक्षा अधिकारी, नगराधीश, जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी, राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-14 के संगीत प्राध्यापक लोकेश शर्मा शामिल होंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रिहर्सल 16 से 20 जनवरी तक नेहरू स्टेडियम मंे तथा उसके बाद 21 और 23 जनवरी को ताऊ देवीलाल स्टेडियम सेक्टर-38 में होगी। फुलड्रैस रिहर्सल 24 जनवरी को ठीक प्रातः 9ः58 बजे ताऊ देवीलाल स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। उपायुक्त ने रिहर्सल के दिनों में भी बच्चांे के लिए रिफ्रेसमेंट की व्यवस्था करवाने के निर्देश गुरूग्राम के एसडीएम को दिए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि रिहर्सल के दिनों में बच्चों के लिए पेयजल तथा शौचालय की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए और वहां पर एंबुलेंस भी उपलब्ध रहेगी। मार्च पास्ट मंे बैंड की धुन सीमा सुरक्षा बल के बैंड द्वारा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जिला के स्वतंत्रता सेनानियांे, युद्ध वीरांगनाओं, बलिदानियों के परिजनों तथा आपातकाल की विभिषिका झेलने वाले लोकतंत्र सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा। इस अवसर पर गुरुग्राम के अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा, डीसीपी अंशु सिंगला, नगराधीश दर्शन यादव, गुरुग्राम के एसडीएम रविन्द्र यादव, बादशाहपुर के एसडीएम सतीश यादव, नगर निगम गुरुग्राम के संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी कैप्टन इंदु बोकन, सिविल सर्जन डॉ वीरेंद्र यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। Post navigation जिला गुरुग्राम की निपुण हरियाणा मिशन का विश्लेषण व DPIU जनवरी माह मीटिंग सम्पन्न देश की अस्मिता से जुड़ी है सुरक्षा : पटियाल