गुर्जर कल्याण सभा द्वारा जनप्रतिनिधियों का समारोह आयोजित 

हिसार, 8 जनवरी। गुर्जर कल्याण सभा हिसार द्वारा बरवाला चुंगी स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल भवन में जनप्रतिनिधियों का समारोह आयोजित किया गया। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राधाकृष्ण खटाना ने की जबकि  प्रताप सिंह चावड़ा ने कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि के तौर पर शिरकत की। 

कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रूप में  बोलते हुए कहा कि जनप्रतिनिधि समाज का प्रतिबिंब होता है। कहा जाता रहा है कि यथा राजा तथा प्रजा , परंतु आज नए युग में यह मान्यता बदल चुकी है। दुनिया की किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में जैसा प्रजा का चरित्र होता है , वैसा ही जनप्रतिनिधि चुना जाता है। यह व्यवस्था नीचे से ऊपर तक चलती रहती है। समाज का आदमी यदि किसी पर भरोसा कर सकता है, तो वह अपने जनप्रतिनिधि पर ही भरोसा कर सकता है। हम सभी जानते है कि भारतवर्ष दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। इसमें जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका हमेशा से रही है। 

हमारा चुना हुआ नुमाईंदा समाज की धारा को बदल देगा, यह संभव नही हो सकता। इसके लिए तो हमें सब को मिलजुलकर ही प्रयास करना होगा। 

कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि राष्ट्र के महान व्यक्तित्व व राष्ट्र नायक सरदार बल्लभ भाई पटेल सभागार में यह आयोजन किया जा रहा है, उस महान शख्सियत को मैं बार बार नमन करता हूँ। हर भारतवासी का मस्तिक उनके सम्मुख अपने आप नतमस्तक हो जाता है। डॉ गुप्ता ने कहा कि मै गुजर कल्याण सभा का हृदय से आभारी हूं कि उन्होंने पंच स्तर के भी जनप्रतिनिधियों को सम्मानित करने का कार्य किया है। डॉ गुप्ता ने संस्था को पांच लाख रुपए अनुदान देने की घोषणा की। समारोह को डिप्टी मेयर घोलु गुज्जर,   जयवीर खटाणा, पार्षद उमेद सिंह खन्ना,  सुभाष गोरछि, प्रदीप हाकला, राजेश गोरछि , त्रिलोक अधाना, नरसिंह सोरठ ने भी संबोधित किया।

मंच संचालन पूर्व पार्षद कृष्ण खटाना ने किया। इस अवसर पर महाबीर जांगड़ा, नरेश सिंगल, सुरेश गोयल धूप वाला, विकास जैन आदि मौजूद थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!