कोई भी व्यक्ति जीवन में चाहे कितना भी बड़ा हो जाए, लेकिन मां का कर्ज वह कभी नहीं उतार सकता : रणजीत चौटाला
संस्कारों की बदौलत मंत्री ओमप्रकाश यादव दूसरी बार जनता का प्रतिनिधि बनकर लोगों की सेवा कर रहे : जेपी दलाल
-मां ही एक ऐसे व्यक्तित्व की धनी : स्वामी धर्मदेव

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल । प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव की माता स्वर्गीय कृष्णा देवी की आत्मिक शांति के लिए मंगलवार सीआईए रोड स्थित रहीस फार्म हाऊस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। इस दौरान देश प्रदेश के मंत्री, सांसद, विधायक व राजनीति संगठन से जुड़े नेता और गणमान्य नागरिकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इस दौरान उपायुक्त डॉ जयकृष्ण आभीर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल का शोक संदेश भी पढ़ा। आपको बताते चले कि मंत्री ओमप्रकाश यादव की माता स्वर्गीय कृष्णा देवी का पिछले सप्ताह लगभग 89 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया था। इस दौरान विभिन्न गणमान्य हस्तियों ने शोकाकुल परिवार को संवेदना प्रकट की।

इस श्रद्धांजलि सभा में बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति जीवन में चाहे कितना भी बड़ा हो जाए, लेकिन मां का कर्ज वह कभी नहीं उतार सकता। स्व. कृष्णा जैसी धार्मिक व उच्च विचारों की महिला को देखने का अवसर तो नहीं मिला लेकिन जिला महेंद्रगढ़ से मेरा लगभग 40 साल पुराना नाता है। मैं क्षेत्र के बहुत से लोगों को व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं। हर व्यक्ति ने स्व. कृष्णा देवी को एक महान महिला बताया।

इस दौरान कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि स्व. कृष्णा देवी बहुत धार्मिक विचारों की महिला थी। जिन्होंने अपनी संतानों को पढ़ा लिखाकर काबिल बनाया। उन्हीं के संस्कारों की बदौलत मंत्री ओमप्रकाश यादव दूसरी बार जनता का प्रतिनिधि बनकर लोगों की सेवा कर रहे है। परमात्मा दिव्ंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें।

पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि मां का दर्जा सब दर्जों से बढ़ा होता है। मानस मां के कर्ज को कभी उतार नहीं सकता। स्व. कृष्णा देवी बहुत मेहनती, धार्मिक, कर्मसील, उच्च विचारों की महिला थी।

पटौदी आश्रम के महंत धर्मदेव स्वामी ने कहा कि मां ही एक ऐसे व्यक्तित्व की धनी होती है जो स्वयं परेशानी सहन कर अपनी संतान के सुख व उज्ज्वल भविष्य की हमेशा सोचती है। जिस व्यक्ति को मां का आशीर्वाद मिल जाता है, वो जीवन की सफलता की सीढ़ी चढ़ जाता है।

श्रद्धांजलि सभा में उपायुक्त जेके आभीर ने मुख्यमंत्री मनोहरलाल की ओर से भेजे गए शोक संदेश को पढ़कर सुनाया और माता कृष्णा देवी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इनकी रही उपस्थिति
इस मौके पर दादरी विधायक सोमवीर सांगवान, नांगल चौधरी विधायक डा. अभयसिंह यादव, पूर्व मंत्री कैलाश शर्मा, पूर्व विधायक राधेश्याम शर्मा, सीएम के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, आरपीएस ग्रुप के चेयरमैन मनीष राव, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, भाजपा की वरिष्ठ नेत्री स्वाति यादव, चेयरमैन अभयसिंह यादव गुरुग्राम, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के पूर्व सदस्य हंसराज यादव, नारनौल नगर परिषद के पूर्व प्रधान किशन चौधरी, पूर्व जिला पार्षद कुलदीप यादव सुरजनवास व पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि कालू टांडू, पुष्पा शास्त्री, जसबीर ढिल्लो एडवोकेट, सत्यव्रत शास्त्री, सरला यादव, लक्ष्मी सैनी, दीपा यादव, ललित तंवर एडवोकेट, समाजसेवी सुरेश चौधरी, बलदेवसिंह चहल, बजरंगलाल अग्रवाल, पूर्व पार्षद विनोद भील, प्रो. रोशनलाल यादव, रामपाल यादव कोसली, रामकिशन दीवान के अलावा मंत्री परिवार में मंत्री ओमप्रकाश यादव की पत्नी सुमन यादव, पुत्र उमेश यादव, भाई सुरेंद्र पटवारी व हवासिंह गांधी, भतीजा सोमेश यादव सहित कार्यकर्ता व परिजन-रिश्तेदार मौजूद रहे।

इन लोगों ने भेजे शोक संदेश
मंत्री ओमप्रकाश यादव की माता स्वर्गीय कृष्णा देवी की श्रद्धांजलि सभा में विभिन्न गणमान्य नागरिकों के शोक संदेश पढ़े गए। इनमें भाजपा के राष्ट:ीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, भाजपा राष्ट:ीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, सह सर संघ चालक नागपुर मुख्यालय से भैया जोशी, उत्तरांचल भाजपा अध्यक्ष मदनलाल कौशिक, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी, भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट:ीय अध्यक्ष एवं सांसद राजकुमार चाहर, हरियाणा के पूर्व सीएम एवं इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला, स्वामी रामदेव हरिद्वार, आचार्य प्रदुमन, पश्चिम बंगाल से विधायक अधिकारी सुभेंद्र, राजस्थान पुलिस महानिरीक्षक उमेश मिश्रा, पूर्व सीएम चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा, सांसद डा. अरविंद शर्मा, सांसद पं. रमेश कौशिक, अलवर सांसद महंत बालकनाथ, बालिका उत्थान न्यास टीम रेवाड़ी सहित सैंकड़ों लोगों ने शोक संदेश भेजकर श्रद्धांजलि दी।

error: Content is protected !!