कड़कती ठंड में स्कूल प्राध्यापको ने लघु सचिवालय के सामने दिया सांकेतिक धरना, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

शीतलहर और धुंध में अध्यापक स्कूल जाते समय हो सकते है हादसे का शिकार : डा. तरसेम कौशिक।
कड़कती ठंड में हाथ पैर हो जाते है सुन।
ठंड और धुंध में हर रोज हो रहे हादसे और जा रही आमजन की जान।

कुरुक्षेत्र : हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) के आह्वान पर जिला कार्यकारिणी कुरुक्षेत्र द्वारा लघु सचिवालय के सामने शीतकालीन अवकाश में कक्षाएं लगाने तथा गैर शैक्षणिक कार्य करवाने के विरोध में सांकेतिक धरना दिया तथा मुख्यमंत्री के नाम जिला उपायुक्त के माध्यम से ज्ञापन सौंपा। जिला स्तरीय रोष प्रदर्शन में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने विभाग की हठधर्मिता व अड़ियल रवैये के प्रति विरोध प्रकट किया तथा सरकार को चेताया कि यदि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों जैसे पीपीपी व डेटा टैगिंग से मुक्त नहीं किया तो उन्हें मजबूरन आंदोलन का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा।

हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) के राज्य उपप्रधान डॉ. तरसेम कौशिक ने सभी साथियों से आह्वान किया कि सभी एकजुटता का परिचय दें तथा पूर्णतः गैर शैक्षणिक कार्यों का बहिष्कार करें तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दें। डॉ. तरसेम कौशिक ने कहा कि शिक्षा विभाग शीतकालीन अवकाश में 10 वीं तथा 12 वीं की बोर्ड कक्षाओं के शिक्षण के नाम पर शिक्षकों को मानसिक रूप से परेशान करने का काम कर रहा है। असल में विभाग परिवार पहचान पत्र सत्यापन एवं डाटा टैगिंग जैसे कार्यों को पूरा करवाना चाहता है। हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन(हसला) के जिला प्रधान बलराम शर्मा ने कहा कि प्राध्यापक सदैव सरकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने में अग्रणी रहा है तथा विभाग को सदैव सहयोग करते रहै है। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं को मूर्त रूप देने में सहयोग के बावजूद विभिन्न प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्य भी शिक्षकों को सौंपे जा रहे हैं जिसका हरियाणा स्कूल लेक्चरर्स एसोसिएशन (हसला) पूर्णतः विरोध करती है।

उन्होंने कहा कि हम मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार से अनुरोध करते हैं कि शिक्षकों से गैर -शैक्षणिक कार्य न करवाए जाएं तथा विद्यार्थियों के हितार्थ शिक्षकों से केवल शैक्षणिक कार्य ही करवाए जाएं। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान वीरेंद्र ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार शिक्षकों को बदनाम करने का काम कर रही है तथा यदि समय रहते सचेत नहीं हुए तो वह दिन दूर नहीं जब सब विभागों के कार्य शिक्षकों से करवाए जाएंगे। इस अवसर पर हसला के जिला महासचिव राजबीर, पवन शर्मा, रामेश्वर दास, नरेश फूले, कविता, प्रतिका, चंद्रिका, अम्बिका, सरोज,अनिल गर्ग, अलीशेर, रविदत्त, वीरेंदर, रविंदर इत्यादि प्राध्यापक व शिक्षक उपस्थित रहे ।

Previous post

सच्चाई स्वीकार करने की बजाय आईना दिखाने वाली एजेंसी को निशाना बना रही है सरकार- हुड्डा

Next post

<strong>हरियाणा विजिलेंस ने डीईओ को 10 लाख रुपये रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में किया गिरफ्तार</strong>

You May Have Missed

error: Content is protected !!