ग्रुप-डी पदों पर भर्ती के लिए जल्द होगी सीईटी परीक्षा

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को ग्रुप-डी पदों की मांग एचएसएससी को भेजने के दिये निर्देश

चंडीगढ़, 3 जनवरी – हरियाणा में ग्रुप-डी पदों की भर्ती के लिए जल्द ही कॉमन पात्रता परीक्षा (सीईटी) आयोजित की जाएगी। इसके लिए मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने सभी प्रशासनिक सचिवों को 7 जनवरी, 2023 तक हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) को अपने विभागों के ग्रुप-डी पदों की नई व लंबित मांग भेजने के निर्देश दिये हैं।

मुख्य सचिव ने बताया कि ग्रुप-डी के कुछ पदों जैसे कुक, नाई, वेटर, ड्रेसर, क्लीनर, एनिमल अटेंडेंट, मोची, माली, बढ़ई, पेंटर, दर्जी आदि में विशेषज्ञता की जरूरत होती है। इसलिए, इन श्रेणियों को विशेष अनुभव और विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है।

श्री कौशल ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये हैं कि एचएसएससी को मांग पत्र भेजने के दौरान अपने विभाग में ग्रुप-डी के उन विशेष पदों के बारे में उल्लेख करें जिनके लिए विशेष प्रशिक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि विभाग ग्रुप-डी पदों की मांग भेजने के संबंध में किसी भी स्पष्टीकरण के लिए एचएसएससी के साथ संपर्क कर सकते हैं।

Previous post

गुरुग्राम पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के परिणास्वरुप महिला एवम् बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों/अपराधियों पर कसी नकेल

Next post

<strong>अनुसूचित आयोग के पदाधिकारियों ने किया पद ग्रहण</strong>

You May Have Missed

error: Content is protected !!