कौशल निगम हरियाणवी युवाओं के भविष्य से बड़ा खिलवाड़- हुड्डा जनता को परेशान करने के लिए थोपे जा रहे हैं पीपीपी और प्रॉपर्टी आईडी- हुड्डा महिला द्वारा मंत्री पर लगाए गए आरोपों की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच- हुड्डा भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण को लेकर तैयारियां जारी- हुड्डा 30 दिसंबर, रोहतकः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार जनता के मुद्दों से भागती हुई नजर आई। कांग्रेस की तरफ से दर्जनों मुद्दे उठाए गए लेकिन सरकार उनपर चर्चा के लिए भी तैयार नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सदन में गन्ने के भाव में बढ़ोतरी की मांग की। लेकिन सरकार टस से मस नहीं हुई। प्रदेश के किसान 450 रुपये प्रति क्विंटल रेट की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार पंजाब के समान भाव देने के लिए भी तैयार नहीं है। इसबार सरकार ने गन्ने के भाव में एक पैसे की भी बढ़ोत्तरी नहीं की। हुड्डा ने बताया कि कांग्रेस ने विधानसभा में कौशल रोजगार निगम का मुद्दा भी उठाया। निगम का मकसद पक्की नौकरियों, मेरिट, आरक्षण और भर्ती संस्थाओं को खत्म करके ठेका प्रथा को बढ़ावा देना है। कौशल निगम के जरिए सरकार पढ़े-लिखे और योग्य युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। सरकार ने मेरिट प्रक्रिया को दरकिनार करके निगम की भर्ती के लिए परिवार की आय को आधार बनाया है। जबकि परिवार पहचान पत्र में दर्ज आय में इतनी खामियां हैं कि वो दूर ही नहीं हो रही हैं। सरकार पीपीपी और प्रॉपर्टी आईडी जैसी योजनाओं को जनता पर थोपकर उन्हें परेशान कर रही है। भूपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने हाल ही में सामने आए शराब घोटाले का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार इसपर भी जवाब देने को तैयार नहीं है। सदन में टेबल होने के बावजूद सरकार ने प्रस्ताव पेश नहीं होने दिया। इससे सरकार की नीयत में खोट नजर आता है। एक महिला द्वारा प्रदेश के मंत्री पर लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। नौकरियों में 75% आरक्षण पर पूछे गए सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह कहीं लागू नहीं हुआ। बल्कि इस सरकार ने हरियाणा में दो तरह के डोमिसाइल बनाने का नया चलन शुरू कर दिया। एक 5 साल का और दूसरा 15 साल का डोमिसाइल। युवाओं को नई नौकरियां मिलना तो दूर बल्कि प्रदेश में पहले से स्थापित उद्योग भी पलायन कर रहे हैं। ऐसे में 75% आरक्षण के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि खुद सरकार के विधायक विधानसभा में बता रहे हैं कि सरकार स्कूलों में टीचर तक देने में नाकाम है। आज हरियाणा बेरोजगारी के मामले में देश में नंबर वन है। स्थिति ऐसी हो गई है कि स्कूलों में टीचर, अस्पतालों में डॉक्टर और सरकारी दफ्तरों में कर्मचारियों का टोटा है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की विस्तार से जानकारी देते हुए हुड्डा ने बताया कि हरियाणा में यात्रा के दूसरे चरण को सफल बनाने के लिए कांग्रेस लगातार तैयारियों में जुटी हुई है। कार्यकर्ताओं की बैठकें लेकर यात्रा और पानीपत रैली को लेकर सभी की जिम्मेदारियां निर्धारित की जा रही हैं। हरियाणा में यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत 5 जनवरी से होगी। यूपी से सनौली(पानीपत) होते हुए राहुल गांधी हरियाणा में दाखिल होंगे। 6 जनवरी को पानीपत में बड़ी जनसभा होगी, जिसमें हजारों की तादाद में लोग शामिल होंगे। भीड़ के मामले में यह रैली रिकॉर्ड तोड़ साबित होगी। 7 जनवरी को यात्रा करनाल और 8 को कुरुक्षेत्र में पहुंचेगी। 10 तारीख को ब्रेक डे रहेगा। इसके बाद 11 तारीख को यात्रा अंबाला से पंजाब में दाखिल हो जाएगी। यात्रा राजनीतिक उदेश्यों की पूर्ति के लिए नहीं की जा रही। बल्कि इसका मकसद बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों को आवाज देना है। यात्रा जात-पात व धर्म के नाम पर हो रही बंटवारे की राजनीति के खिलाफ एक मुहिम है। Post navigation एमडीयू के परीक्षा मूल्यांकन में सुधार के लिये परीक्षा नियंत्रक से मिला सीवाईएसएस प्रतिनिधिमंडल पानीपत की भारत जोड़ो रैली के बाद नफरत की राजनीति करने वालों की उलटी गिनती शुरू हो जाएगी – दीपेन्द्र हुड्डा