झज्जर सोनू धनखड़ गांव रईया के वरिष्ठ चिकित्सक डा. संत धनखड़ ने अपने परिवार सहित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के निवास स्थान पर उनसे मुलाकात की है। सौहार्दपूर्ण माहौल में हुई इस मुलाकात के दौरान उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी सुदेश धनखड़ भी उनके साथ मौजूद रही। जबकि, डा. संत के परिवार से उनकी पत्नी बिंद्रा धनखड़, पुत्र एडवोकेट अवि धनखड़ व एडवोकेट सुरभि धनखड़ विकास धनखड़ मौजूद रहे। डा. संत धनखड़ ने बताया कि उपराष्ट्रपति का खेती किसानी और ग्रामीण आंचल से जुड़े मुद्दों से खासा लगाव है। वे जमीन से जुड़े। हुए व्यक्ति है। इलाके के लोगों का कुशलक्षेप पूछते हुए उन्होंने सभी के लिए नए साल की शुभकामनाएं भी दी है। साथ ही आह्वान करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यों में सभी को बढ़-चढ़ कर भाग लेना चाहिए। जिससे कि समाज का भाईचारा और अधिक मजबूत होता है। Post navigation जिला परिषद झज्जर में भी खिला कमल भाजपा के राज में बहुत कुछ टूटा है जिसे जोड़ने की जरुरत है – दीपेंद्र हुड्डा