विपक्ष का सरकार की सख्त कार्रवाई को विध्वंसक बताना सही नहीं – मनोहर लाल चंडीगढ़, 26 दिसंबर – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में नशा को जड़ से खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने सख्त कदम उठाए हैं। नशा तस्करी में शामिल जो भी लोग हैं, उन पर कानूनी रूप से सभी प्रकार की कार्रवाई की है और उनकी अवैध संपत्तियों को भी चिह्नित कर उन्हें तोड़ा गया है। मुख्यमंत्री आज यहां विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधायक अभय सिंह चौटाला द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े लोगों के घर गिराने के संबंध में लगाए गए प्रश्न के उत्तर में बोल रहे थे। मुख्यमंत्री ने सदन को अवगत करवाया कि इन घरों के निर्माण की बुनियाद ही अवैध थी जोकि सरकारी जमीनों पर निर्मित थे जघन्य अपराध को रोकने के लिए सरकार ने समाज हित में ऐसे घरों को गिराने का निर्णय लिया है, चाहे वे घर कच्चे हों या पक्के। अवैध निर्माण को रोकने के लिए यह उचित कदम है।उन्होंने कहा है कि ऐसे मकानों से लिये जा रहे लाभ की बुनियाद भी अवैध है। सरकार ने प्रोसीड ऑफ क्राइम के तहत कार्यवाही की है। श्री मनोहर लाल ने कहा कि विधायक द्वारा सदन में लगाए गए प्रश्न में मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़े लोगों के घर गिराए जाने की कार्रवाई को विध्वसंक बताया है, जो कि अपने आप में ही गलत है। इसका मतलब वे लोग नशा तस्कारों पर कार्रवाई करने से सहमत नहीं है। सरकार ने ऐसे तस्करों पर नियंत्रण लगाने का काम किया है। विपक्ष के लोग बताएं कि वे सरकार के साथ हैं, या उन लोगों के साथ। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो व्यक्ति दोषी है और उसकी गलत कमाई से उसकी संपत्ति, घर बनाए गए हैं और इसमें अन्य लोगों की भी भागीदारी होती है, तो कानूनन उन व्यक्तियों पर भी कार्रवाई होती है। उन्होंने कहा कि समाज में ऐसा वातावरण बनाना पड़ेगा कि ऐसे गलत कार्य करने वाले लोगों का साथ परिवारजनों को भी छोड़ना होगा, तभी यह बुराई समाज से खत्म हो सकेगी। Post navigation नगर निकायों व पंचायती राज संस्थाओं को 15 करोड़ रुपये जारी किए जाने की घोषणा नहीं की : मनोहर लाल शीतकालीन सत्र में बदली-बदली नजर आई हरियाणा विधानसभा