गुरुग्राम: 22 दिसम्बर 2022 – दिनांक 18.12.2022 को श्री अनिल विज माननीय गृह मंत्री हरियाणा सरकार की गाड़ी जिला गुरुग्राम एरिया में ब्रेकडाउन हो गई थी। इस घटना की जांच हेतू श्री वीरेंद्र विज DCP East गुरुग्राम की देखरेख में एक SIT (Special Investigation Team) का गठन किया गया था जिसमें श्री विकास कौशिक ACP, SI उमेश, श्रीमती ज्योति इंचार्ज फोरेंसिक साइंस यूनिट गुरुग्राम, ASI रणधीर सिंह मोटर मैकेनिक पुलिस लाईन के अतिरिक्त हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम के हेड मैकेनिक को भी शामिल किया गया है।

श्री वीरेंद्र विज की अगुवाई में इस SIT ने आज KMP पर दुर्घटना स्थल का गहनता से मुआयना किया। दुर्घटना के समय गाड़ी चला रहे ड्राइवर को भी मौके पर बुलाया गया था तथा उससे पूछताछ की गई। उसके बाद इस टीम ने मर्सेडीज की वर्कशॉप में जाकर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी की जांच की। जांच के दौरान गाड़ी चालक, गाड़ी उपलब्ध कराने वाली शाखा के फोरमैन व अन्य संबंधित के बयान भी अंकित किए गए। मर्सेडीज कंपनी के कर्मचारियों से भी पूछताछ करके उनके बयान अंकित किए गए। SIT में शामिल हरियाणा रोडवेज के हेड मैकेनिक, गुरुग्राम पुलिस के मोटर मैकेनिक व फोरेंसिक एक्सपर्ट द्वारा भी हर पहलू से जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!