आग लगने से एक 55 वर्षीय मजदूर ख्वाजा मूल निवासी पश्चिम बंगाल की मौत !

भारत सारथी सोहना/ राजेन्द्र कुमार होटला

सोहना कस्बे  की जावेद कालोनी में स्थापित तीन झुग्गियों में आग लगने से एक मजदूर की मौत हो गई है। बताते हैं कि मजदूर शराब पीकर कबाड़ पर सोया हुआ था। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। जिन्होंने करीब एक घण्टे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में जल मजदूर के शव को कबाड़े में से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। जिसको पुलिस ने मंगलवार को परिजनों को सौंप दिया है। सोमवार की रात्रि करीब साढ़े दस बजे कस्बे के वार्ड नम्बर 9, जावेद कालोनी में स्थित 3 झुग्गियों में अचानक आग लग गई। आग लगने से एक 55 वर्षीय मजदूर ख्वाजा मूल निवासी पश्चिम बंगाल की मौत हो गई है।

बताते हैं कि उक्त मजदूर प्लास्टिक कबाड़े के ऊपर लेटा हुआ था जिसने मोमबत्ती जलाई हुई थी। जिससे मोमबत्ती पहले कबाड़े में लगी और आग फैलती चली गई। आग की लपटों के बीच मजदूर ख्वाजा किसी को भी नजर नहीं आया था। निकट ही किराए के मकान में रह रहा ख्वाजा का बेटा कासिम मौके पर आया और अपने अब्बा को पुकारने लगा। तभी अचानक आग लगने से एक झुग्गी में से गैस सिलेंडर फट गया। तथा जोरदार धमाका होने से सभी मजदूर भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर डीसीपी साउथ उपासना सिंह व शहर थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर मजदूर के जले शव को बहार निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तथा फायर ब्रिगेड की टीम ने करीब एक घण्टे की मेहनत के बाद आग पर काबू किया था। मृतक मजदूर के बेटे कासिम ने बताया कि उसका पिता शराब पीने का आदि था। जो शराब के नशे में झुग्गी में ही सो गया था। वहीं शहर थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

error: Content is protected !!