तन्वी डीपीएस स्कूल मारुति कुंज भोंडसी मैं आठवीं कक्षा की छात्रा है ! भारत सारथी सोहना / राजेन्द्र कुमार होटला भारतीय तीरंदाजी संघ द्वारा 7 से 16 जनवरी 2023 तक आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर में राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन होना है जिसके लिए हरियाणा तीरंदाजी संघ के द्वारा खिलाड़ियों का 19 से 20 दिसंबर 2022 तक इंडस पब्लिक स्कूल केनाना (जींद ) में सिलेक्शन ट्रायल किया गया जिसमें सोहना स्टेडियम में अभ्यास करने वाली तीरंदाजी खिलाड़ी ने अंडर -14 कंपाउंड राउंड में अन्य खिलाड़ियों से अच्छा निशाना लगाते हुए हरियाणा राज्य की टीम में अपना स्थान पक्का किया तनवी जैन के कोच भगवत सिंह ने बताया कि तन्वी होनहार और मेहनती खिलाड़ी है तन्वी डीपीएस स्कूल मारुति कुंज भोंडसी मैं आठवीं कक्षा की छात्रा है जोकि सोहना शहर की ही रहने वाली है जिसका यह पहला राष्ट्रीय सिलेक्शन ट्रायल था जिसमें तन्वी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरियाणा राज्य के टीम में अपना स्थान पक्का किया 7 से 16 जनवरी 2023 तक वह राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए जरूर पदक जीतेगी सिलेक्शन होने की खबर सुनकर तन्वी के परिवार मैं दादी ऊशा जैन पिताजी गुंजन जैन माता रश्मि जैन काफी खुश है तन्वी की इस उपलब्धि पर हरियाणा खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर (गुरुग्राम मंडल) गिरिराज , जिला खेल अधिकारी श्रीमती संधू वाला ,व उपमंडल अधिकारी सोहना जितेंद्र गर्ग ने तन्वी को बधाई व आने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर लाने के लिए शुभकामनाएं दी ! Post navigation सोहना नगरपरिषद चेयरपर्सन अंजू देवी को आयोग ने किया पद मुक्त ! जावेद कालोनी में स्थापित तीन झुग्गियों में आग लगने से एक मजदूर की मौत !