गुडग़ांव, 20 दिसम्बर (अशोक): गुडग़ांव जिला बार एसोसिएशन को प्रदेश की सबसे बड़ी जिला बार होने का गौरव प्राप्त है। बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित प्रधान नवीन यादव अपने सहयोगियों के साथ प्रदेश के पूर्व डिप्टी स्पीकर गोपीचंद गहलोत से उनके कार्यालय में आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे और उन्हें आश्वास्त किया कि बार के नवनिर्वाचित पदाधिकारी सभी अधिवक्ताओं को साथ लेकर चलेंगे और अधिवक्ताओं के कल्याण के लिए ही कार्य करेंगे।
गोपीचंद गहलोत जिला बार के सदस्य भी हैं। उन्होंने जिला बार के पदाधिकारियों को हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया। गहलोत बार एसोसिएशन के सुधार कार्यों में काफी रुचि लेते रहे हैं। पूर्व सांसद डा. सुधा यादव के सहयोग से अधिवक्ताओं के चैंबरों का शिलान्यास भी उन्होंने कराया था। इन अधिवक्ताओं में जिला बार के पूर्व प्रधान मीर सिंह यादव,
सुरेंद्र गहलोत, कर्नल कंवर सिंह ठाकरान, अरविंद धनखड़, प्रदीप यादव, रोहित, सचिन महलावत, जीतू यादव, दीपक चौहान, नितिन यादव, मोहित अहलावत, अभिषेक यादव आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।