चंडीगढ़ में लक्ष्य ज्योतिष संस्थान ने लगाया फ्री ज्योतिष कैंप . 19 दिसंबर 2022 चंडीगढ़ : – लक्ष्य ज्योतिष संस्थान चंडीगढ़ की तरफ से 18 दिसंबर 2022 को दिन रविवार को “” बल शिव मंदिर “” सेक्टर 29 – बी चंडीगढ़ में इक भव्य फ्री ज्योतिष कैंप का आयोजन किया गया . जिस में हिंदुस्तान के तकरीबन 50 से ज्यादा ज्योतिष से सम्बंदित विद्वानों ने वैदिक ज्योतिष , अंक गणित , टैरो कार्ड्स , हस्त रेखा , रेकी , स्पिरिचुअल हीलिंग , नाडी ज्योतिष , के.पी ज्योतिष जैसी अनेक विद्याओ से पंजाब की राजधानी ख़ूबसूरत शहर चंडीगढ़ में 1 दिन के लिए जनता को अपनी अपनी फ्री सेवाएं दी . जिस में पंजाब के लुधियाना जिला के रहने वाले इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर व् इंटरनेशनल टैरो कार्ड रीडर इंदरप्रीत सिंह खुराना भी अपने बेस्ट ऐस्ट्रॉलजर्स के ग्रुप के साथिओ सहित शामिल हुए .इस फ्री ज्योतिष कैंप में उन्होंने ज्योतिष की फ्री सेवाएं चंडीगढ़ वासिओ को इस फ्री ज्योतिष कैंप में दी . लक्ष्य ज्योतिष संस्थान के अध्यक्ष श्री रोहित कुमार जी ने अपने साथिओ सहित बेस्ट एस्ट्रोलॉजर्स के ग्रुप की टीम का भरपूर स्वागत किया गया . लक्ष्य ज्योतिष संस्थान के द्वारा इंटरनेशनल एस्ट्रोलॉजर इंदरप्रीत सिंह खुराना जी को “” पार्टिसिपेंट अवार्ड “” दे कर सन्मानित किया गया . जिस में ट्रॉफी , मोमेंटो , पार्टिसिपेंट सर्टिफिकेट , प्रशंशा पत्र,मैडल , गले का वस्त्र व् पीले फूलो की माला डाल कर सन्मानित किया गया . बेस्ट एस्ट्रोलॉजर के ग्रुप की पूरी टीम को इसी तरा से मान सन्मान दिया गया. जिस में खुराना जी के साथ -साथ डॉ अशोक कुमार वोहरा जी , डॉ डी.पी पूरी जी , मैडम परमजीत अरोड़ा जी सभी ज्योतिषी लुधियाना से , वास्तु विशेषया श्री राजीव बांसल जी जीरकपुर वालो को भी सन्मानित किया गया . इस ज्योतिष कैंप में सुखविंदर जी सप्त ऋषि विद्यापीठ चंडीगढ़ वालो ने विशेष सहयोग दिया . धर्म गुरु श्री राज कृष्ण शर्मा जी आराधना मिशन पंचकूला , स्वामी ओम नाथ योगी जी मनीमाजरा , समाज सेवी संस्था “दी लास्ट बेंचेर ” की प्रेजिडेंट सुमिता कोहली जी विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए . भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष और पूर्व पार्षद दविंदर सिंह बबला जी मुख्या अतिथि के रूप में शामिल हुए . लक्ष्य ज्योतिष संस्थान की तरफ से अभी ज्योतिष के विद्वानों के लिए विशेष मान सन्मान किया गया . Post navigation हरियाणा में पहली बार महाराजा शूरसेन जयंती पर होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम मुख्यमंत्री खट्टर का दावा हास्यास्पद ….. कांग्रेस ने आलोचना व विचार-विमर्श का स्तर गिराया : विद्रोही