चिरायु (गोल्डन) कार्ड धारक 5 लाख रूपए तक का करवा सकते हैं निशुल्क इलाज जिला में अब तक 2 लाख 20 हज़ार से अधिक पात्र व्यक्तियों के बनाए जा चुके हैं चिरायु कार्ड डीसी निशांत कुमार यादव की अपील, पात्र व्यक्ति जल्द से जल्द अपने गोल्डन कार्ड बनवाना करे सुनिश्चित गुरुग्राम, 19 दिसंबर। डीसी निशान्त कुमार यादव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के रूप में चिरायु योजना जरूरतमंदों के लिए सहयोगी बन रही है। हरियाणा सरकार की महत्वाकांक्षी चिरायु योजना के अंतर्गत गुरुग्राम जिला में अब तक 2 लाख 20 हजार से अधिक लोगों के गोल्डन कार्ड बनाते हुए उन्हें 5 लाख रूपए तक की राशि का निशुल्क इलाज मुहैया कराते हुए स्वास्थ्य सेवा प्रदत्त की जा रही है। साथ ही चिरायु योजना के तहत चिह्नित लगभग 4 लाख पात्र लोगों में से शेष बचे पात्र लोगों को भी विशेष जागरूकता मुहिम के तहत जल्द कवर किया जाएगा। डीसी ने पात्र लोगों को अपने गोल्डन कार्ड जल्द से जल्द बनवाने के लिए प्रेरित किया। डीसी ने सोमवार को जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर चिरायु योजना के विस्तार से समीक्षा की। इससे पूर्व स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा.जी.अनुपमा ने चिरायु योजना की प्रगति के बारे में प्रदेश भर के उपायुक्त व सिविल सर्जन से बैठक करते हुए जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जिला में बनाए जा रहे चिरायु कार्ड के कार्य में तेजी लाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिला प्रशासन 25 दिसंबर तक आयुष्मान भारत योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य को पूरा करवाना सुनिश्चित करें । डीसी यादव ने अधिकारियों की बैठक में कहा कि स्वास्थ्य विभाग जिला में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत अंत्योदय परिवारों के चिरायु कार्ड बनाने की प्रक्रिया में निरंतर कार्य कर रहा है । डीसी ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के अंत्योदय परिवारों को आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ देते हुए चिरायु योजना को क्रियांवित किया है और इस योजना के तहत अब एक लाख 80 हजार रूपए तक की वार्षिक आय वाले जरूरतमंद लोगों को चिरायु योजना से स्वास्थ्य लाभ देने का सराहनीय निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का प्रदेश सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश में चिरायु योजना शुरू की गई। निशुल्क बनाए जा रहे हैं चिरायु कार्ड : डीसी डीसी ने बताया कि चिरायु कार्ड बनवाने के लिए सूचीबद्घ निजी या सरकारी नागरिक अस्पताल में कार्यरत आयुष्मान मित्र द्वारा, नजदीकी सीएससी केन्द्र में जाकर आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए आधार कार्ड व परिवार पहचान-पत्र जरूरी दस्तावेज हैं। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए संपूर्ण प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क है। जिला में अटल सेवा केंद्र (कॉमन सर्विस सेंटर) पर 25 दिसम्बर तक आयुष्मान कार्ड (चिरायु कार्ड) के बनाने का कार्य किया जा रहा है जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड के लिए लिस्ट में नाम है उनकी सूची कॉमन सर्विस सेंटर पर उपलब्ध है व सरकार के आदेशानुसार इनका आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनाया जा रहा हे। उन्होंने जिले के सभी सीएससी वीएलई सहित पंचायत प्रतिनिधियों व शहरी क्षेत्र के वार्ड पार्षदों से आह्वान किया कि उनके क्षेत्र में जो भी योजना के तहत पात्र चिन्हित लोग हैं उनका आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोगी बनें। डीसी ने कहा कि यदि कोई सीएससी वीएलई आमजन से चिरायु कार्ड बनाने के लिए किसी भी प्रकार से कोई शुल्क लेगा तो उसके खिलाफ प्रशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी और ऐसे वीएलईज की आईडी भी बंद कर दी जाएगी। उन्होंने अंत्योदय परिवारों से अपील की है कि वे चिरायु कार्ड बनाने के लिए किसी सीएससी-वीएलई को कोई पैसा न दें और यदि कोई कम्प्यूटर ऑपरेटर या वीएलई कार्ड बनाने के लिए पैसे लेता है तो उसकी शिकायत ई मेल पते- [email protected] पर करें। उन्होंने आमजन से आह्वान किया है कि जिन भी परिवारों व परिवार के सदस्य का नाम आयुष्मान लिस्ट में है वो जल्द से जल्द अटल सेवा केंद्रों पर लगाए जा रहे निशुल्क स्पेशल कैंप में पहुंचकर योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाने का लाभ उठाएं व अपना चिरायु कार्ड बनवाएं। Post navigation द्वारका एक्सप्रेसवे व खेडकी दौला टोल सहित अन्य मुद्दों पर मंगलवार को राव करेंगे गडकरी के साथ बैठक गुरुग्राम के सरकारी विभागों में पिछले कई सालों से जमे बैठे अफसरों पर गिरेगी तबादले की गाज