जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने खेलो हरियाणा की राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता के विजेताओं को किया सम्मानित। खेलो हरियाणा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता सम्पन्न। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आने वाले खिलाडिय़ों को 5-5 हजार रुपए की नकद राशि देकर किया सम्मानित। वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक कुरुक्षेत्र 18 दिसंबर : खेलो हरियाणा की राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता में कुरुक्षेत्र के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रर्दशन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया है। इस जिला के गतका खिलाडिय़ों ने व्यक्तिगत इवेंट के साथ साथ सामुहिक इवेंट में पदक हासिल किए है। इस राज्य स्तरीय खेल हरियाणा प्रतियोगिता के विजेताओं को जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने मेडल देकर सम्मानित किया। खेलो हरियाणा की राज्य स्तरीय गतका प्रतियोगिता के समापन समारोह का आयोजन द्रोणाचार्य स्टेडियम के बैडमिंटन हाल में किया गया। इस समापन समारोह में जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह को मुख्य अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया। डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह ने विजेता खिलाडिय़ों को मैडल देकर सम्मानित किया। इनमें फारीसोटी टीम इवेंट में प्रथम आने वाली कुरुक्षेत्र की टीम के खिलाड़ी अश्मित कौर, जसप्रीत कौर, कंचनप्रीत कौर, हरसिमरनप्रीत कौर, दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम पंचकूला के खिलाडिय़ों कोमलप्रीत कौर, टीना, भारती, वंशिका, पानीपत की टीम तीसरे स्थान पर रही, इस टीम के खिलाड़ी दिव्या, महक, लक्की, अंजल बैनिवाल व कैथल के खिलाडिय़ों ज्योती, प्रनित कौर, सिमरनजीत कौर व सारिता को मेडल देकर सम्मानित किया। फारीसोटी व्यक्तिगत इवेंट में कुरुक्षेत्र की हिमांशी प्रथम, पंचकूला की अर्शप्रीत कौर दूसरे तथा करनाल की पायल व गुरुग्राम की तायल तीसरे स्थान पर रही। सिंगल सोटी इवेंट में कुरुक्षेत्र की हर्षप्रीत कौर, जसकिरत कौर, भानू, एकमप्रीत कौर प्रथम स्थान पर रही, यमुनानगर की अनमोल प्रीत कौर, भूमिका, मेहरप्रीत कौैर, ईशरप्रीत कौर दूसरे, अंबाला की हरगुण कौर, याशिता, हरमन, अक्शिता तथा झज्जर की दीपिका, प्रिया, अंकिता व शिवाक्शी तीसरे स्थान पर रही। सिंगल सोटी व्यक्तिगत इवेंट में कुरुक्षेत्र की अर्जमित कौर प्रथम, गुरुग्राम की फरेया मैहता दूसरे तथा अंबाला की गुरवीणा व रोहतक की पुष्पा तीसरे स्थान पर रही। पुरुषों की सिंगल सोटी टीम इवेंट में कुरुक्षेत्र के जसकीर्त सिंह, हरमनदीप सिंह, किृष, गुरकीर्त सिंह प्रथम, पंचकूला की टीम जसकरण सिंह, हरशरण सिंह, साहिवीर सिंह, गुरमाम सिंह दूसरे, अंबाला हरमनदीप सिंह, रोहन, परमप्रीत सिंह, तेजकीर्त सिंह तथा सिरसा के सुखदीप सिंह, जगदीप सिंह, सगनप्रती सिंह व अनमोलदीप सिंह तीसरे स्थान पर रहे।सिंगल सोटी व्यक्तिगत इवेंट में कुरुक्षेत्र वारिशप्रीत सिंह प्रथम, अंबाला के परमप्रीत सिंह दूसरेे तथा कैथल के प्रमिंद्र सिंह व यमुनानगर के अर्शदीप सिंह तीसरे स्थान पर रहे। फारी सोटी टीम इवेंट में कुरुक्षेत्र के प्रियांशु सिंह, राजबीर सिंह, अनमोलदीप सिंह, गुरकीर्त सिंह प्रथम, पंचकूला के हर्षवीर सिंह, सिमरनजीत सिंह, जशनप्रीत सिंह,युवराज सिंह तथा गुरुग्राम के सुखवीर सिंह, मनप्रीत सिंह, प्रभजोत सिंह, सौरभ तथा पानीपत के ईशप्रीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, सुखमीत सिंह, तनमन्य तीसरे स्थान पर रहे। फारी सोटी के व्यक्तिगत इवेंट में कुरुक्षेत्र के गुरकीर्त सिंह प्रथम, अंबाला के रोहन दूसरे तथा यमुनानगर के दिलजोत सिंह व गुरुग्राम के सुखवीर सिंह तीसरे स्थान पर रहे। इन सभी खिलाडिय़ों को डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह ने गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक देकर सम्मानित किया। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अमरजीत सिंह ने कहा कि प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 5 हजार, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 3 हजार तथा तीसरे स्थान पर आने वाले खिलाड़ी को 2 हजार रुपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया है। गतका प्रशिक्षक सुखचैन सिंह ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम के अंत में डीएसओ अमरजीत सिंह ने डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह व कैथल के डीएसओ रामनिवास को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रशिक्षक मनोज कुमार, उपेंद्र सिंह, चांद राम, जसविंद्र सिंह, शिखा, पूनम सहित अन्य प्रशिक्षक व गणमान्य लोग मौजूद थे। Post navigation योगा वेलनेस कोर्स के समापन अवसर पर विद्यार्थियों को बांटे प्रशस्ति पत्र युवा कौशल विकास से बनेंगे आत्मनिर्भर : प्रो. सोमनाथ सचदेवा