विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित 

हिसार, 17 दिसंबर। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने शनिवार को गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में पाथकाइंड क्रिकेट लीग द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतिस्पर्धा में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। 

 अपने संबोधन में डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि खेल हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसे खेल भावना से ही खेला जाना चाहिए। उन्होंने विजय टीम के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया तथा रनर अप टीम के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों ने जिस तरह का प्रदर्शन किया, वह बहुत ही सराहनीय है। यह गौरव की बात है कि हमारा देश दुनिया भर में क्रिकेट खेलने वाले देशों में सबसे अग्रणी व लोकप्रिय देश है। इस खेल में समय-समय पर बहुत से परिवर्तन हुए हैं।   

इस अवसर पर अनेक पार्टी पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!