हिसार, उदयवीर सिंह पुनिया

आजकल हिसार सांसद श्री बृजेन्द्र सिंह के हिसार में हर चौराहे पर चर्चे चल रहे हैं ।

चर्चा का कारण लोकसभा में उठाए गए प्रश्न “कि क्या हिसार मे अन्तर् राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण हो रहा है “। इस पर माननीय उड्डयन मन्त्रालय का जवाब आया है कि अभी उङान योजना को विकसित किया गया है ।अभी कोई अन्तर् राष्ट्रीय हवाई अड्डा नही बनाया जा रहा है ।

जनता में अब इनके साथ साथ वो नेता भी चर्चित हैं , जिन्होने बिना सच्चाई जाने लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम किया ।

हवाई अड्डे के नाम पर हिसार में प्रापर्टी के दाम इतने बढ गए कि हिसार में जमीन खरीदना आम लोगों की पहूंच से बाहर हो गया । जमीन के व्यापार से जुङे कुछ तेज खिलाङी मोटा पैसा कमाकर बाहर निकल गए व बहुत से ऐसे नए व्यापारी व आम लोग जिन्होने जमीन खरीद ली और वो इस इन्तजार में थे कि अभी रेट और बढेंगे,तभी बेचेंगे, ऐसे लोग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे है ।

इस सत्यता को जानने के बाद वो उन लोगों को कोस रहे हैं ,जिन्होंने ऐसी झूठ बोलकर उन्हे बुरी तरह झमेले मे फंसा दिया है ।क्योंकि अन्दाजा लगाया जा रहा है कि अब हिसार मे जमीन के भाव में ठहराव आएगा । चर्चा ये भी है धनवान बनने के चक्कर में कई लोगों ने ब्याज पर पैसा उठाकर भी जमीन खरीद ली ।उनका अन्दाजा था कि आने वाले चन्द दिनों में मोटे दाम मे जमीन बेचकर वो मोटा माल कमाएंगे ।

अब तो जनता यही कह रही है कि ऐसे नेताओ व लोगों पर भरोसा करके वे तो लुट गए हैं ।

दूसरी तरफ, मोह माया से दूर रहने वाले लोग ठहाके लगाकर बातें कर रहे हैं कि बिना सच जाने कुछ भी करना और बोलना नही चाहिए ।

error: Content is protected !!