चंडीगढ़, 13 दिसम्बर – हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि शहरी स्थानीय निकायों में 3 हजार पदों पर शीघ्र ही भर्ती की जाएगी। इसके लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एच0एस0एस0सी0) को मांग भेजी जा चुकी है। डॉ कमल गुप्ता आज यहां पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि फायर के 2000 पदों व निकायों में अन्य श्रेणियों के 1000 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा, सेवानिवृत जूनियर इंजीनियर व एस0डी0ओ0 की सेवाएं लेने के लिए मामला प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि श्री माता मनसा देवी परिसर के आसपास के क्षेत्र को पवित्र स्थल घोषित करने का निर्णय भी लिया गया है। इस क्षेत्र में मांस-मदिरा की दुकानें वर्जित होंगी। एक अन्य जवाब में निकाय मंत्री ने कहा कि शहरों को पशु रहित करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए नगर निगमों द्वारा बेसहारा पशुओं को रखने के लिए अलग से जमीन पर चार दिवारी, शैड, बाड़े बनाए जा रहे हैं। Post navigation शहरी क्षेत्रों में प्रॉपर्टी आईडी बनाने वाला हरियाणा पहला राज्य – कमल गुप्ता हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया