हिसार: 11 दिसम्बर ,संवेदनशीलता मनुष्य जीवन का सबसे महत्व पूर्ण हिस्सा है ।मनुष्य सामाजिक प्राणी होने के नाते परमपिता परमात्मा द्वारा रचित सृष्टि की सबसे श्रेष्ठ कृति है। जब हम किसी दूसरे मनुष्य को दुःखी देखते हैं तो हमारे अंदर ऐसे भाव उत्पन्न होना शुरू हो जाते हैं कि दुःखी व्यक्ति के दुखों का हरण हम किसी तरह तुरंत करें। ऐसे ही संवेदनशीलता के धनी परोपकारी शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता इस तरह के उदाहरण समाज के सम्मुख आए दिन पेश करते रहते हैं । इस प्रकार के उदाहरण पूरे समाज के लिए प्रेरणीय होते हैं। हुआ यूं कि रात्रि लगभग 2 बजे कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता दिल्ली से हिसार की ओर अपने काफिले के साथ आ रहे थे । दिल्ली रोड पर एक युवक मोहित पुत्र बलबीर सिंह गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। डॉ गुप्ता का दिल इस युवक का घायल अवस्था में देख कर द्रवित हो उठा तुरन्त काफिला रुकवा कर हिसार के महाराजा अग्रसेन हॉस्पिटल में पहुंचाया व डॉक्टरों को उचित देखभाल के दिशा निर्देश दिए। घर वालो को संदेश भिजवाया। बाद में फोन कर घायल युवक का हाल-चाल पूछा। वास्तव में यही तो है हमारे मनुष्य जीवन का असली धर्म। Post navigation अंतर्मन -यात्रा अनंत कथा संग्रह का विमोचन आइये हम सभी अपने कचरे को सोने में बदले