गुरुग्राम: 09 दिसम्बर 2022 – कल दिनांक 08.12.2022 को महिला पुलिस थाना मानेसर व दुर्गा शक्ति स्टॉफ की पुलिस टीमों ने सीनियर सेकंडरी स्कूल भंगरौला, गुरुग्राम में जाकर स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं व आज दिनांक 09.12.2022 को Tangerine design pvt. Ltd plot no 9 , sec 4 IMT Manesar में कर्मचारियों/स्टॉफ को साईबर अपराधों से बचाव उनकी पहचान व साईबर ठगों के तरीकों के बारे में तथा फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप के माध्यम से होने वाली ठगी/सेक्सटॉर्शन के बारे में तथा मैसेज, ईमेल के माध्यम से लिंक भेजकर ठगी सहित साईबर ठगों द्वारा विभिन्न प्रकार से की जाने वाली ठगी व दुर्गा शक्ति ऐप बारे में विस्तापूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया।

इस दौरान पुलिस टीम द्वारा बच्चों व महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में बताते हुए इन अपराधों की रोकथाम, बचाव व कानून में दिए गए प्रवधानों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया।

इस दौरान साईबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930, महिला हेल्पलाइन नंबर 1091, डायल 112 व दुर्गा शक्ति ऐप के बारे में भी जानकारी दी गई साथ ही किसी भी प्रकार के अपराध होने की सूचना पुलिस को तुरंत देने के बारे में भी बताया गया।

error: Content is protected !!